दूल्हे के लिए इस शहर में जारी गाइडलाइन, नियम तोड़ने पर नहीं मिलेगी दुल्हन
दूल्हे के लिए इस शहर में जारी गाइडलाइन, नियम तोड़ने पर नहीं मिलेगी दुल्हन
राजस्थान में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है । सामूहिक विवाह के भी कई बड़े आयोजन हो रहे हैं। इसी तरह के एक आयोजन से पहले समाज के लोगों ने दूल्हा और दुल्हन के लिए गाइडलाइन तय की है खास तौर पर दुल्हों के लिए ऐसे नियम निकाले गए हैं जो हैरान करने वाले हैं।
दूल्हा दाढ़ी रखकर आया तो उसकी शादी नहीं होगी
दरअसल कोटा जिले में नागर धाकड़ समाज के लोग काफी संख्या में रहते हैं। समाज 16 में को 100 से भी ज्यादा दूल्हा की एक साथ शादी करने जा रहा है । इस सामूहिक विवाह से पहले समाज के प्रतिनिधियों ने दूल्हे के लिए गाइडलाइन निकली है । कि कोई भी दूल्हा दाढ़ी रखकर आया तो उसकी शादी नहीं होगी और इसके अलावा उसे ₹21000 का जुर्माना देना पड़ेगा । अगर वह शादी करना चाहता है तो ₹21000 का जुर्माना देने के बाद मौके पर ही उसकी शेव बनाई जाएगी उसके बाद उसकी शादी की जाएगी।
सामूहिक विवाह सम्मेलन में रखी ऐसी शर्त
सामूहिक विवाह का आयोजन करने वाले समाज के प्रतिनिधि रमेश नागर ने कहा कि अब तक करीब 70 जोड़े रजिस्टर्ड हो चुके हैं। 108 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन रखा गया है। इसमें करीब 25000 लोग आने वाले हैं। शादियों की पूरी तैयारी कर ली गई है । जरूरत की चीजों को समाज की तरफ से दूल्हा और दुल्हन को दिया जाएगा। लेकिन दूल्हे दाढ़ी नहीं रख सकेंगे। उन्हें दाढ़ी कटा कर ही शादी में शामिल होना होगा।
नशे में शादी करने आया तो उसकी शादी निरस्त
कोई भी दूल्हा अगर नशे में शादी करने आया तो उसकी शादी निरस्त कर दी जाएगी ।रमेश नागर ने कहा कि यह समाज की तरफ से सबसे बड़ा आयोजन है । सब लोगों को जिम्मेदारियां दे दी गई है और सब अपनी जिम्मेदारियां के हिसाब से काम कर रहे हैं। शादी में चुनिंदा पकवान ही बनाए जाएंगे, करीब 25000 मेहमान शामिल होंगे
यह खबर भी पढ़ें:-
- क्या सच में CM भजनलाल की कुर्सी को है खतरा? 4 जून को तस्वीर होगी साफ
- भाजपा के दिग्गज नेता का निधन, सात महीने से कैंसर से जूझ रहे थे
- 14 मई तक सांचौर राजस्थान में बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा
- 10 वीं फेल ने खोल लिया 10 बेड का अस्पताल, मरीजों की लगी लाइन, कर दिये कई ऑपरेशन
- बेटी के शरीर में शैतानी आत्मा है, चीखें निकलती रहीं और फिर पूरे शरीर से पानी की तरह बहता रहा खून
- बीकानेर: बंद मकान में लटका मिला युवक का शव,हत्या या आत्महत्या?
Guidelines issued in this city for the groom, if you break the rules you will not get the bride.
These days wedding season is going on in Rajasthan. Many big events of mass marriages are also being organized. Before such an event, the people of the society have set guidelines for the bride and groom, especially for the grooms, such rules have been made which are surprising.
If the groom comes with a beard, his marriage will not take place.
Actually, a large number of people of Nagar Dhakad community live in Kota district. The society is going to marry more than 100 grooms together in 16. Before this mass marriage, the representatives of the society have issued guidelines for the groom. That if any groom comes with a beard, his marriage will not take place and apart from this he will have to pay a fine of ₹ 21000. If he wants to get married, he will be shaved on the spot after paying a fine of ₹ 21,000, after which he will be married.
Such condition laid in mass marriage conference
Ramesh Nagar, representative of the society that organized the mass marriage, said that so far about 70 couples have been registered. A mass marriage conference of 108 couples has been organized. About 25000 people are going to come in this. Complete preparations for the wedding have been made. Necessary things will be given to the bride and groom by the society. But the groom will not be able to keep his beard. They will have to attend the wedding only after shaving their beard.
When he came to get married drunk, his marriage got canceled
If any groom comes to get married drunk, his marriage will be cancelled. Ramesh Nagar said that this is the biggest event organized by the society. Everyone has been given responsibilities and everyone is working as per their responsibilities. Only selected dishes will be prepared in the wedding, around 25000 guests will attend.