'सफेद सोना' फिर हुआ महंगा... कीमत ने छू लिया है आसमान, खरीदे बिना चल भी नहीं सकेगी रसोई

'सफेद सोना' फिर हुआ महंगा... कीमत ने छू लिया है आसमान, खरीदे बिना चल भी नहीं सकेगी रसोई

'सफेद सोना' फिर हुआ महंगा... कीमत ने छू लिया है आसमान, खरीदे बिना चल भी नहीं सकेगी रसोई

राजस्थान के कोटा में सफेद सोना कहे जाना वाली सब्जी लहसुन का दाम एक बार फिर छूने लगा है आसमान. हाड़ौती के अच्छे क्वालिटी वाले लहसुन का दाम फिलहाल 21000 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच चुका है. एशिया की सबसे फेमस मंडी भामाशाह में बंपर मात्रा में लहसुन आ रहे हैं. वहीं तेजी से बढ़ते दामों के बीच व्यापारियों और किसानों ने स्टाकिंग शुरू कर दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी 5 लाख से अधिक मिट्रिक टन से अधिक होगी लहसुन की पैदावार. बता दें कि इन दिनों भामाशाह मंडी में तेजी से अनाज और सब्जी आ रहे हैं. सोमवार को लहसुन की आवक करीब 15000 कट्टे की रही. लहसुन 4000 से 21500 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है. वहीं खाद्य तेल के भावों में भी तेजी है.

वहीं कोटा के केशवपुरा इलाके में धारदार हथियार से हमलाकर 12 वीं कक्षा की छात्रा की हत्या के मामले मे देर रात एसपी, एडिशनल एसपी सहित पुलिस अधिकारियों ने साढ़े तीन घंटे तक संदिग्ध लोगों और परिवारजनों से पूछताछ की. इस दौरान स्थानीय विधायक संदीप शर्मा भी मौके पर पहुंचे थे. देर रात तक घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ लगी रही. अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए मृतका के शव का आज पोस्टमार्टम किया जाना है. बता दें कि कल घर में ही छात्रा का लहूलुहान हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई थी.

छात्रा की धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है. स्थानीय लोगों में वारदात को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है. सूचना पर पुलिस, डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए थे. छात्रा पूनम ने हाल ही में 12 वीं का एग्जाम दिया था. परिजनों का कहना है की बेटी का गला कटा हुआ था. बेटा जब घर आया तो उस दौरान मेन गेट अंदर से बंद नहीं था. समझ नहीं आ रहा बेटी की मौत कैसे हुई. बेटी सुसाइड नहीं कर सकती. सभी पहलूओं की जांच की जा रही है.

यह खबर भी पढ़ें:-

'White gold' becomes expensive again... the price has touched the sky, you won't be able to run your kitchen without buying it

In Kota of Rajasthan, the price of garlic, a vegetable called white gold, has once again started touching the sky. At present the price of good quality garlic of Hadoti has reached Rs 21000 per quintal. Garlic is arriving in bumper quantities in Asia's most famous market Bhamashah. Amidst rapidly rising prices, traders and farmers have started stocking. It is expected that this time also the production of garlic will be more than 5 lakh metric tons. Let us tell you that these days grains and vegetables are arriving rapidly in Bhamashah Mandi. The arrival of garlic on Monday was around 15,000 bags. Garlic is being sold at Rs 4000 to Rs 21500 per quintal. There is also a rise in the prices of edible oil.

In the case of murder of a class 12 student by attacking her with a sharp weapon in Keshavpura area of Kota, late night, police officers including SP and Additional SP interrogated the suspects and their family members for three and a half hours. During this time, local MLA Sandeep Sharma also reached the spot. There was a huge crowd of people at the spot till late night. The post-mortem of the body of the deceased, which has been kept in the hospital mortuary, is to be done today. Let us tell you that yesterday there was a sensation when a bloody body of a student was found in her house.

The student was stabbed to death with a sharp weapon. There is huge anger among the local people regarding the incident. On receiving information, police, dog squad and FSL team collected evidence on the spot. Student Poonam had recently given her 12th exam. Family members say that the daughter's throat was slit. When the son came home, the main gate was not closed from inside. I cannot understand how my daughter died. Daughter cannot commit suicide. All aspects are being investigated.