राजस्थान में सस्ता हो गया LPG गैस सिलेंडर, अब आपको चुकाने होंगे मात्र इतने रुपये
राजस्थान में सस्ता हो गया LPG गैस सिलेंडर, अब आपको चुकाने होंगे मात्र इतने रुपये
राजस्थान में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का यूज करने वालों के लिए मई महीने की शुरुआत खुशखबरी के साथ हुई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने लगातार दूसरे महीने एलपीजी सिलेंडर के दाम में करीब 20 रुपए की कटौती कर दी है. जिसके चलते अजमेर शहर में बुधवार से 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर अब 1720 रुपए में मिल रहा है.
इंडियन ऑयल की वेबासाइट पर सिलेंडर की नई कीमतों को अपडेट कर दिया गया है, जो आज यानी 1 मई 2024 से लागू हैं. अजमेर के कुक एंड कुक गैस एजेंसी के मैनेजर अमित ने बताया कि अजमेर में कमर्शियल गैस सिलेंडर 20 रुपये सस्ता हुआ है. अब तक 1740 रुपये में बिक रहा ये सिलेंडर यहां पर अब 1720 रुपये का हो गया है. इससे पहले नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी 1 अप्रैल 2024 को कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती कर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी थी. उस कटौती के बाद अजमेर में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 30.50 रुपये कम होकर 1740 रुपये हो गया था.
यह खबर भी पढ़ें:-
- 20 किलो बजरी की बोरी के लिए पूर्व सरपंच की दिनदहाड़े हत्या, सामने आया सीसीटीवी फुटेज
- बेटी की शादी के 8 दिन बाद पिता की हत्या, पडोसी ने चाकू घोंपकर किया मर्डर
- कहीं आपने भी तो नहीं लगवाई थी Covishield वैक्सीन ? ऐसे चेक करें
- बीकानेर में हुए 70 फीट गड्ढे का ऑब्जर्वेशन पूरा, वैज्ञानिकों ने पता लगा लिया जमीन धंसने का रहस्य?
आपको बता दें कि पिछले 2 महीने में लगातार ₹50 कमर्शियल गैस सिलेंडर पर ही कम हुए हैं, जिससे होटल या रेस्तरां चलाने वालों को बड़ी राहत मिली है. हालांकि घरों की रसोई में यूज होने वाले 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इस बार भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. एक सरकारी अधिसूचना के अनुसार, केंद्र सरकार ने कच्चे पेट्रोलियम पर अप्रत्याशित कर कम कर दिया है. कच्चे पेट्रोलियम पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एसएईडी) 9,600 रुपये प्रति टन से घटाकर 8,400 रुपये प्रति टन कर दिया गया है. नई कर दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी. डीजल, पेट्रोल और विमानन टरबाइन ईंधन पर कर शून्य रहेगा. हालांकि इस कीमत में कमी के सटीक कारण अज्ञात हैं.
यह खबर भी पढ़ें:-
- 'सबको निपटाकर अकेले राजनीति में रहना चाहते,' हरीश चौधरी पर रविंद्र सिंह भाटी का बड़ा बयान
- बड़ाबाजार चाय पट्टी में लगी भयंकर आग,दो दुकाने जलकर राख,लाखो का नुकसान
- शादी के बाद दूल्हे से बोली दुल्हन, अब दिख मत जाना...नहीं तो अपने पैरों पर नहीं जा पाएगा
- वाह रे पोता: इश्क में दादी के काट दिए दोनों पैर, गर्लफ्रेंड को करना चाहता था अय्याशी!
LPG gas cylinder becomes cheaper in Rajasthan, now you have to pay only this much rupees
The month of May has started with good news for those using commercial LPG cylinders in Rajasthan. The Oil Marketing Company has reduced the price of LPG cylinder by about Rs 20 for the second consecutive month. Due to which, 19 kg commercial LPG gas cylinder is now available for Rs 1720 in Ajmer city from Wednesday.
The new cylinder prices have been updated on the website of Indian Oil, which are applicable from today i.e. May 1, 2024. Amit, manager of Cook and Cook Gas Agency, Ajmer, said that commercial gas cylinders have become cheaper by Rs 20 in Ajmer. This cylinder, which was being sold for Rs 1740 till now, is now selling for Rs 1720 here. Earlier, on the first day of the new financial year i.e. 1st April 2024, oil marketing companies had given great relief to the consumers by reducing the price of commercial cylinders. After that cut, the price of 19 kg LPG cylinder in Ajmer was reduced by Rs 30.50 to Rs 1740.
Let us tell you that in the last 2 months, there has been a continuous reduction of ₹ 50 on commercial gas cylinders, which has brought great relief to those running hotels or restaurants. However, there has been no change in the prices of 14.2 kg LPG cylinder used in household kitchens this time too. According to a government notification, the Central Government has reduced the unprecedented tax on crude petroleum. Special additional excise duty (SAED) on crude petroleum has been reduced from Rs 9,600 per tonne to Rs 8,400 per tonne. The new tax rates will be applicable with immediate effect. Tax on diesel, petrol and aviation turbine fuel will be zero. However, the exact reasons for this price reduction are unknown.