गैस सिलेंडर सस्ता, चार महीने में 150 रुपए तक की कमी
गैस सिलेंडर सस्ता, चार महीने में 150 रुपए तक की कमी
तेल कंपनियों ने लगातार चौथे महीने कीमतों का रिव्यू किया है. कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 30 रुपए घटाए हैं. घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कर्मी नहीं आई है.
कॉमर्शियल सिलेंडर पर 30 रुपए कम
चार महीने में 150 रुपए तक दाम कम किए गए हैं. एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक गहलोत के अनुसार कंपनियों आज से राजस्थान में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 30 रुपए कम किए गए हैं.
अप्रैल में 31.50 रुपए कटौती की थी
आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर बाजार में 1698 के बजाए 1668 रुपए में मिलेगा. उन्होंने बताया कि ये लगातार चौथा महीना है, जब तेल कंपनियों ने रिव्यू करते हुए कटौती की है. इसके पहले जून में कंपनियों ने 69.50 रुपए और अप्रैल में 31.50 रुपए कटौती की थी.
घरेलू सिंलेडर के दाम कोई बदलाव नहीं
मार्च में 26 रुपए और फरवरी में 13.50 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ था. कंपनियों ने घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. घरेलू सिलेंडर 806.50 रुपए में ही मिलेगा. राजस्थान में तीनों तेल गैस कंपनियों के 1 करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं. अगस्त 2023 में केंद्र सरकार ने खुद के स्तर पर घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपए कम किए थे.
Gas cylinder cheaper, reduction of up to Rs 150 in four months
Oil companies have reviewed the prices for the fourth consecutive month. The price of commercial cylinder has been reduced by Rs 30. There has been no reduction in the price of domestic cylinder.
30 rupees reduction on commercial cylinder
Prices have been reduced by up to Rs 150 in four months. According to Deepak Gehlot, President of LPG Distributors Association, the companies have reduced the price of 19 kg commercial gas cylinder by Rs 30 in Rajasthan from today.
There was a reduction of Rs 31.50 in April
From today, commercial gas cylinder will be available in the market for Rs 1668 instead of Rs 1698. He told that this is the fourth consecutive month, when oil companies have reviewed and reduced the prices. Earlier, the companies had reduced the prices by Rs 69.50 in June and Rs 31.50 in April.
No change in the price of domestic cylinders
There was an increase of Rs 26 per cylinder in March and Rs 13.50 in February. The companies have not changed the price of cylinders for domestic use. Domestic cylinder will be available for Rs 806.50 only. The three oil and gas companies have more than 1 crore 75 lakh 48 thousand consumers in Rajasthan. In August 2023, the central government itself reduced the price of domestic gas cylinders by Rs 200.