बीकानेर: नाबालिग लड़की के साथ खेत में बने कमरे में किया दुष्कर्म, पीड़िता ने पुलिस के सामने सुनाई आपबीती

बीकानेर: नाबालिग लड़की के साथ खेत में बने कमरे में किया दुष्कर्म, पीड़िता ने पुलिस के सामने सुनाई आपबीती

बीकानेर: नाबालिग लड़की के साथ खेत में बने कमरे में किया दुष्कर्म, पीड़िता ने पुलिस के सामने सुनाई आपबीती

नोखा थाने में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बच्ची के परिजन रविवार को थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत देने पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि 27 जून की रात को वह खेत में बनी ढाणी में सो रही थी। 

आरोपी निहालचंद बिश्नोई ने उसे खेत के गेट के पास बुलाया, जिस पर वह उसकी बातों में विश्वास करके चली गई। आरोपी ने उसे मुंह पर हाथ रखकर अपने खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे में ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार किया। आरोपी ने धमकी दी कि वह उसके खिलाफ मुकदमा करेगा और उसे जान से मार देगा। 

पीड़िता ने बाद में अपनी मां को बताया। आरोपी के धमकी देने और बदनामी के डर से समय पर थाने नहीं आ सके। थानाधिकारी हंसराज लूणा ने बताया कि प्राथिया की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया हे ओर अब इसकी विस्तृत जांच की जा रही है।

Bikaner: Minor girl raped in a room built in the field, victim narrated her ordeal to the police

A case of rape of a minor has come to light in Nokha police station. The girl's family reached the police station on Sunday to lodge a complaint against the accused. The police have registered a case and started investigation. The victim told that on the night of June 27, she was sleeping in a dhani built in the field.

The accused Nihalchand Bishnoi called her near the gate of the field, on which she went believing his words. The accused took her to the tubewell room built in his field with his hand on her mouth and raped her there. The accused threatened that he would file a case against her and kill her.

The victim later told her mother. Due to the fear of threats and defamation from the accused, she could not come to the police station on time. Police station officer Hansraj Luna said that a case has been registered on the basis of the report of the applicant and now a detailed investigation is being done.