बीकानेर: रेलवे स्टेशन पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस पहुंची मोके पर
बीकानेर: रेलवे स्टेशन पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस पहुंची मोके पर, देखे खबर
बीकानेर लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर बने पुलिया के ऊपर शव मिलने की खबर सामने आयी है। घटना रविवार देर शाम की है। जहां पर लालगढ़ स्टेशन पर बने पुलिया के ऊपर से गुजर रहे लोगों ने एक अचेत व्यक्ति को देखा और स्टेशन पर इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही जीआरपी,समाजसेवी सस्थाओं से जुड़े लोग मौके पर पहुंचे तो व्यक्ति को देखा तो पाया कि मृत अवस्था में है। जिसके बाद खिदमतगार खादिम सोसायटी,असहाय सेवा संस्थान से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सहयोग से शव को एम्बुलेंस के जरिए पीबीएम ले जाया गया है।
फिलहाल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है। इस दौरान असहाय सेवा संस्थान के ताहिर हुसैन,मलंग बाबा,रमजान,जुनैद भाई राजकुमार,लक्ष्मण सिंह,तिलोकचंद,खिदमतगार खादिम सोसाइटी अध्यक्ष हाजी जाकिर,शोएब भाई आदि मौजूद रहें।
Bikaner: Body of an unknown person found at the railway station, police reached the spot,
News has come out about a body being found on the culvert built at Bikaner Lalgarh railway station. The incident happened late Sunday evening. Where people passing over the culvert built at Lalgarh station saw an unconscious person and informed about it at the station.
As soon as the information was received, people associated with GRP, social welfare organizations reached the spot and saw the person and found that he was dead. After which the workers associated with Khidmatgar Khadim Society, Asahaya Seva Sansthan, with the help of police, took the body to PBM through ambulance.
At present, the person has not been identified. During this, Tahir Hussain, Malang Baba, Ramzan, Junaid Bhai Rajkumar, Laxman Singh, Tilokchand, Khidmatgar Khadim Society President Haji Zakir, Shoaib Bhai etc. of Asahaya Seva Sansthan were present.