बीकानेर: सड़क हादसे में घायल युवक की मौत, पुलिस ने दर्ज किया केस
बीकानेर में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में घायल लेखराम की पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव परिजनों को सौंपा।

बीकानेर: सड़क हादसे में घायल युवक की मौत, पुलिस ने दर्ज किया केस
बीकानेर। जिले के लिखमीसर उतरादा गांव के रहने वाले लेखराम (40) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा 7 जून को हुआ था, जब ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर हुई। इस टक्कर में बाइक सवार लेखराम गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के लिए उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक के भाई ने दर्ज कराया मामला
लेखराम के भाई किशनाराम ने इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है।
पुलिस कर रही जांच
फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी का नतीजा भी बताता है।
Bikaner: Young man Lekh Ram, injured in road accident, dies, police registers case
Bikaner. Lekh Ram (40), a resident of Likhmisar Uttarada village of the district, died in a road accident. The accident took place on June 7, when a tractor and a bike collided. Bike rider Lekh Ram was seriously injured in this collision. He was admitted to PBM Hospital in Bikaner for treatment, where he died during treatment.
The deceased's brother registered the case
Lekh Ram's brother Kishan Ram has registered a case with the police in this regard. The police have conducted the post-mortem of the deceased and handed over the body to the family. There is a wave of mourning in the entire area after the accident.
Police is investigating
At present, the police is investigating the causes of the accident. This accident once again raises questions on road safety and also tells the result of ignoring traffic rules.