बीकानेर: आंखों में मिर्ची डालकर लाठी व सरियों से पीटा, दो परिवारों में विवाद

बीकानेर: आंखों में मिर्ची डालकर लाठी व सरियों से पीटा, दो परिवारों में विवाद

बीकानेर: आंखों में मिर्ची डालकर लाठी व सरियों से पीटा, दो परिवारों में विवाद

 

बीकानेर। उदासर क्षेत्र में दो परिवारों के बीच झगड़ा हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि कई जनों को पीबीएम अस्पताल ले जाना पड़ा। आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर पहले आंखों में मिर्ची डाली और बाद में लाठी व सरियों से पिटाई कर दी। 

जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उदासर में अंबेडकर भवन के पीछे रहने वाले हसन अली ने व्यास कॉलोनी पुलिस को दी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसके पूरे परिवार पर हमला किया गया है। पड़ोस में रहने वाले प्रभुराम, हड़मानाराम, सम्पता देवी, देवकी, सीमा व खुशबू सहित कई लोगों ने मिलकर मारपीट की। इस दौरान हसन अली के परिवार के सदस्यों की आंखों में मिर्च डाली गई।

 इसके बाद उन पर लाठियों व सरियों से हमला किया गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। सात हजार रुपए और सोने की अंगूठी भी ले जाने का आरोप लगाया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मामले की जांच सहायक पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार को सौंपी गई है। झगड़े के मामले में दूसरे पक्ष की ओर से अब तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है। घायलों को किस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, ये भी पुलिस रिपोर्ट में स्पष्ट नहीं है।