दो मर्दों से संबंध बनाती थी एक शादीशुदा औरत, हवस मिटाने के लिए किया...

दो मर्दों से संबंध बनाती थी एक शादीशुदा औरत, हवस मिटाने के लिए किया...

दो मर्दों से संबंध बनाती थी एक शादीशुदा औरत, हवस मिटाने के लिए किया...

राजस्थान के भिवाड़ी इलाके में बीते दिनों सिक्योरिटी गार्ड के मर्डर मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके दो प्रेमियों को गिरफ्तार किया है। सिक्योरिटी गार्ड की हत्या इन्होंने केवल इसलिए की क्योंकि इनके अफेयर में वह बाधा बन रहा था।

सड़क किनारे मिली थी लाश
पुलिस के अनुसार 28 जून को रात रामबास झोपड़ी के नजदीक सड़क किनारे एक लाश पड़ी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तो वहां लाश की गर्दन पर धारदार हथियार से वार करने का निशान था। पुलिस को मौके से ही एक स्कूटी की नंबर प्लेट मिली जिस पर भी खून लगा हुआ था।

बिना नंबर की स्कूटी और मिले सबूत
उससे थोड़ा दूरी पर ही एक तौलिया भी रखा हुआ था। तोलिया पर भी खून के दाग थे, पुलिस ने जब धीरे-धीरे इलाके में तलाशी लेना शुरू किया तो पुलिस को मौके से एक बिना नंबर की स्कूटी सहित अन्य कई सबूत मिले। पुलिस ने जब स्कूटी की नंबर प्लेट के आधार पर मालूम किया तो सामने आया कि स्कूटी मृतक इंद्रपाल पुत्र कृष्ण कुमार जाट निवासी सिरसा की है।

कॉल डिटेल से हुआ खुलासा
पुलिस ने जब इंद्रपाल की कॉल डिटेल चेक की तो उसमें आखिरी कॉल कुलदीप का आया हुआ था। पुलिस कुलदीप की तलाश में उसके गांव फरीदाबाद की तरफ गई तो वहां पता चला कि कुलदीप और इसका एक साथी बालाकांत कई दिनों से फरार है। वही इंद्रपाल की पत्नी शशि भी फरार थी। इसके बाद पुलिस ने तीनों को एक फ्लैट से गिरफ्तार किया।

इंद्रपाल का ऐसे किया मर्डर
पुलिस के अनुसार बालाकांत और कुलदीप दोनों का ही इंद्रपाल की पत्नी शशि के साथ अवैध संबंध था। ऐसे में कुलदीप उनके बीच में कोई दिक्कत नहीं करें इसलिए उन्होंने कुलदीप का मर्डर करने की सोची। इंद्रपाल के मर्डर के पहले से ही उसकी पत्नी फरार हो गई थी। ऐसे में कुलदीप और बालाकांत ने उसे कहा कि वह एक बाबा को जानते हैं जो बता देगा की उसकी पत्नी कहां पर है। इसके बाद दोनों ने सुनसान रास्ते पर ले जाकर इंद्रपाल का मर्डर कर दिया।

A married woman had relations with two men, did this to satisfy her lust...

The police has achieved a great success in the murder case of a security guard in Bhiwadi area of ​​Rajasthan. The police has arrested the deceased's wife and her two lovers in this case. They killed the security guard only because he was becoming an obstacle in their affair.

The body was found on the roadside

According to the police, on the night of 28 June, a dead body was lying on the roadside near Rambas hut. On receiving the information, the police reached the spot. There was a mark of a sharp weapon attack on the neck of the dead body. The police found the number plate of a scooty from the spot itself, which also had blood on it.

Scooty without number and other evidence found

A towel was also kept at a little distance from it. There were blood stains on the towel too, when the police slowly started searching the area, the police found a scooty without number and many other evidences from the spot. When the police investigated on the basis of the number plate of the scooty, it was revealed that the scooty belonged to deceased Indrapal son of Krishna Kumar Jat resident of Sirsa.

Call details revealed

When the police checked Indrapal's call details, the last call was from Kuldeep. When the police went to his village Faridabad in search of Kuldeep, they found out that Kuldeep and his friend Balakant were absconding for many days. Indrapal's wife Shashi was also absconding. After this, the police arrested all three from a flat.

This is how Indrapal was murdered

According to the police, both Balakant and Kuldeep had an illicit relationship with Indrapal's wife Shashi. So that Kuldeep does not create any problem between them, they thought of murdering Kuldeep. Indrapal's wife had already absconded before his murder. In such a situation, Kuldeep and Balakant told him that they know a Baba who will tell where his wife is. After this, both of them took Indrapal to a deserted road and murdered him.