कहीं आपने भी तो नहीं लगवाई थी Covishield वैक्सीन ? ऐसे चेक करें

 0
कहीं आपने भी तो नहीं लगवाई थी Covishield वैक्सीन ? ऐसे चेक करें

कहीं आपने भी तो नहीं लगवाई थी Covishield वैक्सीन ? ऐसे चेक करें

Covishield Vaccine: कोविशिल्ड (Covishield) वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने यूके के हाई कोर्ट में ये माना है कि इसके साइड इफेक्ट्स भी हैं. इस वैक्सीन को ब्रिटेन में  एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड (AstraZeneca)नाम दिया गया है. भारत में इसे कोविशिल्ड के नाम से बेचा गया. इसे भारत में सीरम इंस्टीट्यूट में तैयार किया गया. कंपनी ने यूके कोर्ट में स्वीकार किया कि इस वैक्सीन के साइड इफेक्ट हो सकत हैं. 

एस्ट्राजेनेका ने पहली बार वैक्सीन के साइड इफेक्ट होने की बात स्वीकारा 
एस्ट्राजेनेका ने यूके की एक कोर्ट में इस बात को पहली बार स्वीकारा कि इस वैक्सीन के साइड इफेक्ट हो सकते हैं. वैक्सीन निर्माता का कहना है कि इससे दुर्लभ मामलों में थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) जैसे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. इसमें प्लेटलेट काउंट कम होने के साथ खून के थक्के बनने लगते हैं. इसमें प्लेटलेट काउंट और खून के थक्के के लिए जांच कर समय रहते अस्पताल में भर्ती कर खून के थक्कों को बनने से रोका जा सकता है. हालांकि कंपनी का ये कहना है कि ये बहुत ही दुर्लभ मामलों में देखने को मिल सकता है. 

ब्लड क्लॉटिंग क्या होता है?  
ब्लड क्लॉट होने की स्थिति को थ्रोम्बोसिस कहते हैं और यह शरीर के किसी भी जगह पर हो सकती है जैसे नसें, आर्टरीज या दिल के अंदर. इसती वजह से शरीर के अंगों में ठीक तरह से ब्लड फ्लो नहीं हो पाता है. ब्लड क्लॉटिंग से बचने के लिए लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव किये जा सकते हैं. थ्रोम्बोसिस के कारण हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक और प्लेटलेट्स गिरने का खतरा बढ़ जाता है. भारत में दो ही वैक्सीन प्रमुखता से लोगों को लगी थी. एक कोविशिल्ड और दूसरा को-वैक्सीन. यदि आप भूल गए हैं या गफलत में हैं तो इस आसान स्टेप से आप दोबारा अपना कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. 


कोविशिल्ड के क्या-क्या हो सकते हैं साइड इफेक्ट? 
कोविशिल्ड को लेकर जिस तरह के दावे किए जा रहे हैं उसकी जानकारी पहले से थी हालांकि इसके लाभ की तुलना में नुकसान का प्रतिशत बेहद कम था जिसे नगण्य ही माना जा सकता है. सीरम इंस्टीट्यूट के मुताबिक टीका लगवाने के बाद आपको बेहोशी या चक्कर आने की समस्या हो सकती है. इसके अलावा दिल की धड़कन में बदलाव, सांस फूलने या सांस लेने के दौरान सीटी जैसी आवाज आने की समस्या हो सकती है. होठ, चेहरे या गले में सूजन की समस्या भी सामने आ सकती है.  कंपनी का कहना है कि टीकाकरण के बाद एक ही समय पर एक से ज्यादा  साइड इफेक्ट नजर आ सकते हैं. इनमें मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द, सिरदर्द, कंपकंपी आना. कंपनी ने सलाह दी है कि इस स्थिति में अपने डॉक्टर से सलाह लें.कंपनी का कहना है कि ये समस्याएं 10 में से एक व्यक्ति को हो सकती हैं.  

यह खबर भी पढ़ें:-


Had you also got the Covishield vaccine? check like this

Covishield Vaccine: AstraZeneca, the company making Covishield vaccine, has admitted in the UK High Court that it also has side effects. This vaccine has been named AstraZeneca-Oxford in Britain. In India it was sold under the name of Covishield. It was prepared at the Serum Institute in India. The company admitted in the UK court that this vaccine may have side effects.

AstraZeneca admits for the first time that the vaccine has side effects
AstraZeneca admitted for the first time in a UK court that this vaccine could have side effects. The vaccine manufacturer says that in rare cases it may cause side effects like thrombocytopenia syndrome (TTS). In this, blood clots start forming as the platelet count decreases. In this, blood clots can be prevented from forming by checking platelet count and blood clots and getting admitted to the hospital in time. However, the company says that this can be seen in very rare cases.

What is blood clotting?
The condition of blood clot is called thrombosis and it can occur anywhere in the body such as veins, arteries or inside the heart. Due to this, blood does not flow properly in the body parts. Some changes can be made in lifestyle to avoid blood clotting. Due to thrombosis, the risk of heart attack, brain stroke and falling platelets increases. In India, only two vaccines were mainly administered to the people. One is Covishield and the other is Co-Vaccine. If you have forgotten or are confused, you can download your Covid vaccination certificate again with this easy step.


What can be the side effects of Covishield?
The kind of claims being made regarding Covishield were already known, however, the percentage of losses compared to its benefits was very low which can be considered negligible. According to Serum Institute, after getting the vaccine, you may have the problem of fainting or dizziness. Apart from this, there may be problem of change in heartbeat, shortness of breath or whistling sound while breathing. The problem of swelling of lips, face or throat may also appear. The company says that after vaccination, more than one side effect may be seen at the same time. These include pain in muscles or joints, headache, tremors. The company has advised to consult your doctor in this situation. The company says that these problems can happen to one in 10 people.