क्या गांधी परिवार कुंभ में लगाएगा डुबकी, पार्टी में इसे लेकर चुप्पी

क्या गांधी परिवार कुंभ में लगाएगा डुबकी, पार्टी में इसे लेकर चुप्पी।
नई दिल्ली:- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के द्वारा महाकुंभ को लेकर दिए बयान पर विवाद गहराया हुआ था। इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगा ली। इसके बाद अब लोगों की नजर गांधी परिवार के अगले कदम पर टिकी है। बता दें कि एक रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने सवाल उठाया था कि क्या गंगा में पवित्र स्नान करने से देश में गरीबी समाप्त हो सकती है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था। उनका दावा था कि उन्होंने भाजपा नेताओं की आलोचना के लिए यह बयान दिया था।
उनके बयान के बीच इंडिया गठबंधन के सहयोगी अखिलेश यादव और उनकी पत्नी ने सबसे पहले कुंभ में स्नान किया। हाल ही में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह, उनके बेटे, राजस्थान कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट सहित कई कांग्रेसी स्नान करने के लिए प्रयागराज की यात्रा कर चुके हैं।
दिग्विजय और उनके बेटे, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और सचिन पायलट ने कुंभ में जाकर डुबकी लगा चुके है। इन सभी नेताओं को यह समझ है कि हिंदू आस्था एक ऐसा विषय है जिसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान जो गलती हुई थी, उस गलती को फिर से दोहराया नहीं जा सकता। बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को सरकारी आयोजन कहकर छोड़ दिया था।
हालांकि पार्टी ने बाद में मंदिर जाने का दावा किया था, लेकिन अब तक कोई प्रमुख नेता अयोध्या में नहीं दिखाई दिए हैं।
कांग्रेस के सूत्र गांधी परिवार के महाकुंभ में जाने पर चुप हैं। 2001 में सोनिया गांधी को गंगा में पवित्र स्नान करते हुए देखा गया था। तब भाजपा उनके धर्म और उनकी जाति को लेकर सवाल उठाती थी। लेकिन ये भी सच हैं कि इंदिरा गांधी हिंदू थीं और हमेशा रुद्राक्ष पहनती थीं।
Will the Gandhi family take a dip in Kumbh, the party is silent on this.
New Delhi: - The controversy over the statement given by Congress President Mallikarjun Kharge regarding Maha Kumbh had deepened. Despite this, many leaders of the Congress party took a dip of faith in the holy Sangam. After this, now people's eyes are fixed on the next step of the Gandhi family. Let us tell you that during a rally, Congress President Kharge had raised the question whether taking a holy bath in the Ganges can end poverty in the country. However, he clarified that his purpose was not to hurt anyone's feelings. He claimed that he had given this statement to criticize BJP leaders.
Amidst his statement, India Alliance ally Akhilesh Yadav and his wife were the first to take a dip in the Kumbh. Recently, many Congress leaders including Congress veteran Digvijay Singh, his son, Rajasthan Congress stalwart Sachin Pilot have traveled to Prayagraj to take a dip.
Digvijay and his son, Karnataka Deputy Chief Minister DK Shivakumar and Sachin Pilot have already taken a dip in the Kumbh. All these leaders understand that Hindu faith is a subject that cannot be taken lightly. The mistake that happened during the Ram Mandir Prana Pratishtha ceremony in Ayodhya cannot be repeated again. Let us tell you that the Congress party had left the Ram Mandir Prana Pratishtha calling it a government event.
Although the party later claimed to visit the temple, no prominent leader has been seen in Ayodhya so far.
Congress sources are silent on the Gandhi family's visit to Maha Kumbh. In 2001, Sonia Gandhi was seen taking a holy bath in the Ganga. At that time the BJP used to raise questions about her religion and her caste. But it is also true that Indira Gandhi was a Hindu and always wore Rudraksha.