ED के निशाने पर राजस्थान के पूर्व मंत्री, महेश जोशी की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती

ED के निशाने पर राजस्थान के पूर्व मंत्री, महेश जोशी की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती

ED के निशाने पर राजस्थान के पूर्व मंत्री, महेश जोशी की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती

दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने रिमांड पर लिया हुआ है और उनसे लगातार पूछताछ जारी है। इस बीच ईडी ने अब राजस्थान के एक पूर्व मिनिस्टर को टारगेट किया है। उनको पूछताछ के लिए तीसरी बार बुलाया गया है, वे तीसरी बार भी नहीं पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि वे दिल्ली में ओखला इलाके में स्थित एक अस्पताल में भर्ती हैं। उनको सीने में दर्द की शिकायत के बाद कल देर शाम भर्ती कराया गया है। आज उनको जयपुर में ईडी कार्यालय में हाजिर होना था।


जलदाय मंत्री थे महेश जोशी
दरअसल राजस्थान में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के राज में महेश जोशी जलदाय मंत्री थे। उन पर बीस हजार करोड़ रुपए के जल जीवन मिशन मामले में घोटाले के आरोप लगे हैं। आरोप हैं कि उन्होने अपने चहेती फर्मों को बड़े बड़े ऑर्डर दिए और उसके बाद इन फर्मों ने गलत तरीकों से काम किया। गलत पाइप लगाए और जहां काम पूरा हुआ वहां पर भी काम का स्तर खराब ही रहा। इस मामले की शिकायत भाजपा सरकार के नेता और अब मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने ईडी को की थी। उसके बाद ईडी ने जांच पड़ताल शुरू की थी।


ईडी की जांच से लटका सांसद का टिकट
ईडी ने महेश जोशी से पूछताछ के लिए उनको दो बार बुलाया, लेकिन वे दोनो ही बार नहीं गए। अब तीसरी बार बुलाया गया लेकिन इससे पहले उनकी तबियत खराब हो गई। बताया जा रहा है कि अगर महेश जोशी पर ईडी की जांच नहीं होती तो उनको जयपुर शहर से सांसद का टिकट दिया जा सकता था। लेकिन ये टिकट अब प्रताप सिंह खाचरियावास को देना पड़ा।

Former Rajasthan minister on ED's radar, Mahesh Joshi's health deteriorated, admitted to hospital

In Delhi, CM Arvind Kejriwal has been taken on remand by ED and his interrogation is going on. Meanwhile, ED has now targeted a former minister of Rajasthan. He has been called for questioning for the third time, he has not arrived even for the third time. It is being told that he is admitted in a hospital located in Okhla area of Delhi. He was admitted late yesterday evening after complaining of chest pain. Today he had to appear at the ED office in Jaipur.


Mahesh Joshi was the water supply minister.
Actually, Mahesh Joshi was the water supply minister during the rule of former CM Ashok Gehlot in Rajasthan. He has been accused of scam in the Jal Jeevan Mission case worth twenty thousand crore rupees. There are allegations that he gave huge orders to his favorite firms and after that these firms acted in wrong ways. Wrong pipes were installed and even where the work was completed, the standard of work remained poor. This matter was complained to ED by BJP government leader and now minister Kirori Lal Meena. After that ED started investigation.


MP's ticket suspended due to ED investigation
ED called Mahesh Joshi twice for questioning, but he did not go both times. Now he was called for the third time but before that his health deteriorated. It is being told that if Mahesh Joshi had not been investigated by ED, he could have been given MP ticket from Jaipur city. But now this ticket had to be given to Pratap Singh Khachariyawas.