पड़ोसियों को खत्म करने दो महिलाओं ने घर में बनाए पेट्रोल बम, छोटे से विवाद में खतरनाक प्लानिंग

 0
पड़ोसियों को खत्म करने दो महिलाओं ने घर में बनाए पेट्रोल बम, छोटे से विवाद में खतरनाक प्लानिंग
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

पड़ोसियों को खत्म करने दो महिलाओं ने घर में बनाए पेट्रोल बम, छोटे से विवाद में खतरनाक प्लानिंग

राजस्थान के गंगानगर से हैरान करने वाली खबर आई है। यहां दो महिलाओं का पड़ोसियों से विवाद क्या हो गया। उन्होंने पड़ोसियों को जान से मारने की प्लानिंग कर ली। उन्होंने पड़ोसियों को सबक सिखाने के लिए बम से उड़ाने के लिए घर में ही पेट्रोल बम तैयार कर लिये। इन पेट्रोल बम से पड़ोसियों को खत्म करने वाले ही थे कि जानकारी मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर महिलाओं को अरेस्ट कर लिया।


पड़ोसियों से हुआ विवाद आखिर कितना बढ़ता होगा। दोनों एक दूसरे से मारपीट करते होंगे या फिर एक दूसरे को अपशब्द कहते होंगे। लेकिन राजस्थान के गंगानगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक घर में दबिश देकर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं इनके पास से पुलिस ने 7 पेट्रोल बम और पेट्रोल बम बनाने का सामान जप्त किया है।

पड़ोसियों पर हमला करने बनाए बम
दोनों महिलाएं पेट्रोल बम अपने पड़ोस के परिवार पर हमला करने के लिए बना रही थी। यह हमला करती इससे पहले ही पुलिस को इसकी सूचना लगी और पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि मामले में जसविंदर कौर और उषा को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पेट्रोल बम सहित अन्य सामान जप्त किया है।

पड़ोसियों से हुआ था विवाद
अब तक की इन्वेस्टीगेशन में सामने आया है कि दोनों महिलाओं का पड़ोस में ही रहने वाले परिवार की किसी महिला से विवाद हुआ था। ऐसे में उस पूरे परिवार से बदला लेने के लिए इन्होंने पेट्रोल बम तैयार करना शुरू किया। आरोपी जसविंदर पर पूर्व में एक और उषा पर तीन मामले दर्ज है। सभी मामले मारपीट के ही हैं।

गंभीर अपराध है पेट्रोल बम बनाना
कानूनी जानकारों की माने तो इस तरह से पेट्रोल का अवैध भंडारण करना या फिर पेट्रोल बम जैसे विस्फोटक सामान तैयार करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। बकायदा पुलिस अब इस मामले में पेट्रोलियम विस्फोट जैसे मामलों की धाराओं को जोड़कर भी इन्वेस्टिगेशन कर सकती है।

Two women made petrol bombs at home to kill their neighbours, dangerous planning over a small dispute

Surprising news has come from Ganganagar, Rajasthan. What happened here due to the dispute between two women with their neighbours. They planned to kill their neighbours. To teach the neighbors a lesson, they prepared petrol bombs at home to blow them up. They were about to destroy the neighbors with these petrol bombs when as soon as the information was received, the police raided and arrested the women.


How much would a dispute with neighbors have escalated? Both of them might be fighting each other or abusing each other. But a sensational case has come to light from Ganganagar, Rajasthan. Here the police raided a house and arrested two women. Not only this, the police have seized 7 petrol bombs and material for making petrol bombs from them.

bombs made to attack neighbors
Both women were making petrol bombs to attack their neighbour's family. Even before they could attack, the police got information about it and the police caught both of them. Police said that Jaswinder Kaur and Usha have been arrested in the case. From whom petrol bombs and other items have been seized.

There was a dispute with the neighbors
The investigation so far has revealed that both the women had a dispute with a woman from the family living in the neighbourhood. In such a situation, to take revenge from that entire family, they started preparing petrol bombs. Accused Jaswinder has one previous case registered against him and Usha has three cases registered against him. All the cases are of assault only.

Making petrol bombs is a serious crime
According to legal experts, illegal storage of petrol in this way or preparing explosive items like petrol bombs comes under the category of serious crime. Actually, the police can now investigate this matter by adding sections of cases like petroleum explosion.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT