टीचर बना हैवान, क्लास-3 छात्र को लोहे की रॉड से पीटा, बेहोश हो गया मासूम
टीचर बना हैवान, क्लास-3 छात्र को लोहे की रॉड से पीटा, बेहोश हो गया मासूम
राजस्थान में एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले एक टीचर द्वारा क्लास-3 की पिटाई का मामला सामने आय़ा है.टीचर से हैवान बने टीचर ने मासूम को इतना पीटा की वह बेहोश हो गया. मासूम की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने उत्तर पुस्तिका पर रोल नंबर नही लिखा था. इस टीचर ने मासूम की निर्ममता से पिटाई कर दी.
मामला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हेबतका का हैं, जहां तैनात टीचर रामसरुप मीना ने कक्षा 3 के छात्र को इतनी बुरी तरह पीटा दिया कि मासूम अचेत हो गई. सूचना पाकर छात्र की मां स्कूल पहुंची तो उसका बच्चा अपनी क्लास में बेहोश पड़ा मिला.
उत्तर पुस्तिका में रोल नंबर नहीं लिखने से टीचर ने खोया आपा
रिपोर्ट के मुताबिक टीचर की पिटाई से अचेत हुए छात्र की सिर्फ इतनी गलती थी कि उसने पेपर की उत्तर पुस्तिका में अपना नाम रोल नंबर नहीं लिख पाया था, जिससे नाराज होकर अध्यापक ने अपना आपा खोते हुए भरे क्लास में अन्य बच्चों के बीच मासूम के साथ य कृत्य किया और पीट-पीट कर उसे जख्मी कर दिया.
यह खबर भी पढ़ें:-
- 20 किलो बजरी की बोरी के लिए पूर्व सरपंच की दिनदहाड़े हत्या, सामने आया सीसीटीवी फुटेज
- बेटी की शादी के 8 दिन बाद पिता की हत्या, पडोसी ने चाकू घोंपकर किया मर्डर
- कहीं आपने भी तो नहीं लगवाई थी Covishield वैक्सीन ? ऐसे चेक करें
- बीकानेर में हुए 70 फीट गड्ढे का ऑब्जर्वेशन पूरा, वैज्ञानिकों ने पता लगा लिया जमीन धंसने का रहस्य?
हैवान बने टीचर से मासूम के साथ लोहे की रॉड से की मारपीट
पीड़ित छात्र का नाम अल्तमश है, स्कूल पहुंची उसकी मां ने बताया की उसका पुत्र 3 कक्षा में पड़ता है और वह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा देने के लिए गया था. उन्होंने बताया कि उत्तर पुस्तिका में अपना नाम और रोल नंबर नहीं लिखा गया तो अध्यापक रामस्वरूप मीणा ने लोहे की रोड से छात्र को मारा, जिससे मासूम बेहोश हो गया.
टीचर की पिटाई से बेहोश हुए मासमू छात्र के पिता साहुन ने अध्यापक की हैवानियत के खिलाफ गोपालगढ़ थाने पर मामला दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है. स्कूल में छात्र की निर्मम पिटाई से पूरे परिवार में रोष है.
शिकायत पर परिवार को धमकाने लगा आरोपी टीचर
सूचना पाकर में अपने परिवारजनों के साथ में स्कूल पहुंची तो और मामले की शिकायत जब आरोपी अध्यापक की तो हैवान बने अध्यापक रामसरुप मीणा ने उल्टा परिजनों को धमकाने लगा. पीड़ित छात्र की मां ने बताया कि आरोपी टीचर उन्हें धमकाने लगा. टीचर ने बताया कि उसका रिश्तेदार डीएसपी हैं.
यह खबर भी पढ़ें:-
- 'सबको निपटाकर अकेले राजनीति में रहना चाहते,' हरीश चौधरी पर रविंद्र सिंह भाटी का बड़ा बयान
- बड़ाबाजार चाय पट्टी में लगी भयंकर आग,दो दुकाने जलकर राख,लाखो का नुकसान
- शादी के बाद दूल्हे से बोली दुल्हन, अब दिख मत जाना...नहीं तो अपने पैरों पर नहीं जा पाएगा
- वाह रे पोता: इश्क में दादी के काट दिए दोनों पैर, गर्लफ्रेंड को करना चाहता था अय्याशी!
Teacher became a beast, beat class 3 student with iron rod, innocent child became unconscious
In Rajasthan, a case of beating of a class-3 student by a teacher teaching in a government school has come to light. The teacher turned monster beat the innocent child so much that he became unconscious. The innocent person's only mistake was that he did not write the roll number on the answer sheet. This teacher beat up the innocent child mercilessly.
The case is of Government Higher Secondary School, Hebatka, where posted teacher Ramsarup Meena beat a class 3 student so badly that the innocent child became unconscious. After receiving the information, the student's mother reached school and found her child lying unconscious in his class.
Teacher lost his temper due to not writing roll number in answer sheet
According to the report, the only mistake of the student who became unconscious after being beaten by the teacher was that he was not able to write his name and roll number in the answer sheet of the paper, due to which the teacher got angry and lost his temper and walked with the innocent child among other children in the crowded class. Did this act and injured him by beating him.
Teacher turned monster beats innocent child with iron rod
The name of the victim student is Altamash, his mother reached the school and told that her son studies in class 3 and he had gone to the Government Higher Secondary School to appear for the examination. He told that when his name and roll number were not written in the answer sheet, teacher Ramswaroop Meena hit the student with an iron rod, due to which the innocent child became unconscious.
Sahun, the father of the innocent student who became unconscious after being beaten by the teacher, has filed a case against the brutality of the teacher at Gopalgarh police station and demanded action. The entire family is angry over the brutal beating of a student in school.
Accused teacher started threatening family on complaint
After getting the information, she reached the school with her family members and when she complained about the matter to the accused teacher, the teacher Ramsaroop Meena turned furious and started threatening her family members. The mother of the victim student told that the accused teacher started threatening her. The teacher told that his relative is DSP.