एक्स गर्लफ्रेंड का रेप, उसके प्रेमी को पत्थर से कुचला, आरोपी ने दो दोस्तो संग मिलकर दिया वारदात को अंजाम
एक्स गर्लफ्रेंड का रेप, उसके प्रेमी को पत्थर से कुचला, आरोपी ने दो दोस्तो संग मिलकर दिया वारदात को अंजाम
राजस्थान पुलिस ने उदयपुर जिले के पाटिया थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के मामले में दो भाइयों को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी भाइयों में से एक ने नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म भी किया था. थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि 26 अप्रैल को लोकेश (22) का शव बरामद किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने उसके तीन दोस्त-अश्विन, बलबीर और एक नाबालिग, को हिरासत में लिया.
एक्स गर्लफ्रेंड का प्रेम प्रसंग देख रची साजिश
उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि अश्विन का एक नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध था, लेकिन करीब एक साल पहले उसके माता-पिता से विवाद के बाद उसने उससे बात करना बंद कर दिया. इसी बीच, अश्विन को पता चला कि लोकेश उस लड़की से बात करता है और दोनों प्रेम प्रसंग में हैं. इसके बाद अश्विन ने लोकेश की हत्या की साजिश रची.
यह खबर भी पढ़ें:-
- टीचर बना हैवान, क्लास-3 छात्र को लोहे की रॉड से पीटा, बेहोश हो गया मासूम
- 20 किलो बजरी की बोरी के लिए पूर्व सरपंच की दिनदहाड़े हत्या, सामने आया सीसीटीवी फुटेज
- बेटी की शादी के 8 दिन बाद पिता की हत्या, पडोसी ने चाकू घोंपकर किया मर्डर
- कहीं आपने भी तो नहीं लगवाई थी Covishield वैक्सीन ? ऐसे चेक करें
- बीकानेर में हुए 70 फीट गड्ढे का ऑब्जर्वेशन पूरा, वैज्ञानिकों ने पता लगा लिया जमीन धंसने का रहस्य?
दोनों को एक साथ पाकर किया हमला
थानाधिकारी ने बताया कि 25 अप्रैल को लोकेश अपनी मौसी के घर गमेती फलां गांव गया था, जहां रात में उसने नाबालिग लड़की को बुलाया और पास के एक सुनसान इलाके में ले गया. उन्होंने बताया कि आरोपी अश्विन, उसका भाई बलबीर और नाबालिग लड़का पहले से ही लोकेश पर नजर रख रहे थे और उस पर हमला करने का मौका ढूंढ़ रहे थे. देवेंद्र सिंह ने बताया कि जब लोकेश और लड़की सुनसान जगह पर गए, तो अश्विन ने अपने भाई और नाबालिग लड़के के साथ उनका पीछा किया तथा पत्थरों से लोकेश पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
नाबालिग लड़की के साथ किया दुष्कर्म
उन्होंने बताया कि हत्या के बाद अश्विन ने नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने लोकेश का शव नाले में फेंक दिया था. पुलिस ने 26 अप्रैल को शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी अश्विन, उसके भाई बलबीर को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया और दोनों को मंगलवार को अदालत में पेश किया जहां से एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. एक नाबालिग लड़के को भी हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि अश्विन को हत्या के अलावा दुष्कर्म का भी आरोपी बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह खबर भी पढ़ें:-
- 'सबको निपटाकर अकेले राजनीति में रहना चाहते,' हरीश चौधरी पर रविंद्र सिंह भाटी का बड़ा बयान
- बड़ाबाजार चाय पट्टी में लगी भयंकर आग,दो दुकाने जलकर राख,लाखो का नुकसान
- शादी के बाद दूल्हे से बोली दुल्हन, अब दिख मत जाना...नहीं तो अपने पैरों पर नहीं जा पाएगा
- वाह रे पोता: इश्क में दादी के काट दिए दोनों पैर, गर्लफ्रेंड को करना चाहता था अय्याशी!
Ex-girlfriend raped, her boyfriend crushed with a stone, the accused along with two friends committed the crime
Rajasthan Police has arrested two brothers and detained a minor in the case of murder of a youth in Patiya police station area of Udaipur district. Police said that one of the two accused brothers had also allegedly raped a minor girl. Police officer Devendra Singh said on Tuesday that the body of Lokesh (22) was recovered on April 26, after which the police detained his three friends - Ashwin, Balbir and a minor.
Conspiracy hatched after watching ex-girlfriend's love affair
He told that during interrogation of the accused, it was revealed that Ashwin was in a love affair with a minor girl, but after a dispute with her parents about a year ago, he stopped talking to her. Meanwhile, Ashwin comes to know that Lokesh talks to that girl and both are in a love affair. After this Ashwin conspired to murder Lokesh.
Attacked after finding both of them together
The police station officer told that on April 25, Lokesh had gone to his aunt's house in Gameti so and so village, where at night he called the minor girl and took her to a nearby deserted area. He told that the accused Ashwin, his brother Balbir and the minor boy were already keeping an eye on Lokesh and were looking for an opportunity to attack him. Devendra Singh told that when Lokesh and the girl went to a deserted place, Ashwin followed them along with his brother and a minor boy and attacked Lokesh with stones, due to which he died on the spot.
Minor girl raped
He told that after the murder, Ashwin allegedly raped the minor girl. He told that the accused had thrown Lokesh's body in the drain. Police recovered the body on April 26 and handed it over to the family after post-mortem. In this case, the police arrested the accused Ashwin and his brother Balbir on Monday and produced both of them in the court on Tuesday from where they were sent on one-day police remand. A minor boy has also been detained. He told that apart from murder, Ashwin has also been accused of rape. The police is investigating the matter.