नॉनवेज खाने से बीमार हुए लोग, अब तक 4 की मौत, अस्पताल में लगी मरीजों की लाइन
नॉनवेज खाने से बीमार हुए लोग, अब तक 4 की मौत, अस्पताल में लगी मरीजों की लाइन
इंगेजमेंट के एक कार्यक्रम में नॉनवेज खाने से राजस्थान के उदयपुर में चार लोगों की मौत हो गई है। हैरानी की बात है कि इनमें से अधिकतर की उम्र 30 से 40 साल है। वहीं करीब 50 से अधिक लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां कई लोगों की अभी भी गंभीर स्थिति बताई जा रही है।
मंत्री सहित कई नेता पहुंचे अस्पताल
राजस्थान के उदयपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है । मंत्री बाबूलाल मरांडी समेत प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सरकारी अस्पताल में पहुंचे हैं। वहां हेल्थ सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है। गंभीर घायलों का इलाज अन्य सीनियर डॉक्टर से करवाया जा रहा है। नजदीक के अस्पतालों से भी डॉक्टर बुलाए गए हैं।
सगाई में खाया था सैंकड़ों लोगों ने खाना
जिले की कोटड़ा थाना पुलिस ने बताया कि सावन क्यारा कस्बे में रहने वाले चतरा राम पारगी कि कल सगाई थी। वधू पक्ष के करीब 100 लोग इस सगाई समारोह में शामिल हुए थे । उसके अलावा वर पक्ष के करीब 100 लोग इस सगाई में मौजूद थे। कल रात को सभी ने साथ में खाना खाया था। उसके बाद वधू पक्ष के लोग उदयपुर में ही स्थित अपने घर चले गए थे।
अचानक बिगड़ने लगी तबियत
लेकिन देर रात को उनमें से कई लोगों की तबीयत बिगड़ता शुरू हो गई । उदयपुर से सटे गुजरात राज्य मैं स्थित अस्पतालों में करीब 20 लोग भर्ती हुए हैं । इसके अलावा वर पक्ष के करीब 30 लोग उदयपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं । इनमें से पांच लोगों को गुजरात से उदयपुर लेकर आया गया है।
अभी तक 4 लोगों की मौत
30 लोगों में से वधू पक्ष के दो लोग जिनमें बाबूलाल और मसरु शामिल है , दोनों की मौत हो गई । इसके अलावा वधू पक्ष में अमिया देवी नाम की एक महिला की जान जा चुकी है। वहीं अभी अभी एक और व्यक्ति की मौत हुई है। इस प्रकार अब तक कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। चूंकि गर्मी अधिक है ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। अस्पताल में 22 लोगों को गंभीर हालत में भर्ती किया गया है। वधू पक्ष के करीब 20 लोगों का गुजरात में इलाज चल रहा है।
खाना खाने के बाद बिगड़े हालात
पुलिस ने बताया वधू पक्ष उदयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बोरड़ी कला गांव का रहने वाला है । वधू पक्ष के सवा लाल गेमार ने पुलिस को बताया कि खाना खाने के बाद जब परिवार के लोग घर पहुंचे तो उन्हें उल्टी और चक्कर आने की शिकायत हुई। उसके बाद नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया वहां से बड़े अस्पतालों के लिए रेफर कर दिया गया।
People fell ill after eating non-veg, 4 died so far, patients queued up in the hospital
Four people have died in Udaipur, Rajasthan after consuming non-veg food during an engagement program. Surprisingly, most of them are 30 to 40 years old. More than 50 people have been admitted to the hospital for treatment. Where many people are still said to be in critical condition.
Many leaders including the minister reached the hospital
Big news is coming out from Udaipur district of Rajasthan. Administrative and police officials including Minister Babulal Marandi have reached the government hospital. The health system is being updated there. The seriously injured are being treated by other senior doctors. Doctors have also been called from nearby hospitals.
Hundreds of people had food at the engagement.
Kotra police station of the district said that Chatra Ram Pargi, resident of Sawan Kyara town, had an engagement yesterday. About 100 people from the bride's side attended the engagement ceremony. Apart from that, about 100 people from the groom's side were present in this engagement. Everyone had dinner together last night. After that the bride's family went to their home in Udaipur.
suddenly my health started deteriorating
But late at night the health of many of them started deteriorating. About 20 people have been admitted to hospitals located in Gujarat state adjacent to Udaipur. Apart from this, about 30 people from the groom's side have been admitted to the government hospital in Udaipur. Of these, five people have been brought to Udaipur from Gujarat.
4 people have died so far
Out of 30 people, two people from the bride's side, including Babulal and Masru, both died. Apart from this, a woman named Amiya Devi from the bride's side has lost her life. Another person has just died. Thus far, a total of four people have died. Since the heat is high, the death toll is expected to increase. 22 people have been admitted to the hospital in critical condition. About 20 people from the bride's side are undergoing treatment in Gujarat.
Conditions worsen after eating
Police said that the bride is a resident of Bordi Kala village in the rural area of Udaipur district. Sawa Lal Gemar of the bride's side told the police that when the family members reached home after having dinner, they complained of vomiting and dizziness. After that he was admitted to nearby hospitals and from there he was referred to bigger hospitals.