राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

राजस्थान में पड़ रही झुलसा देने वाली भीषण गर्मी से जहां एक तरफ लोगों का हाल बेहाल है, वहीं लू के तेज थपेड़ों ने आम जनजीवन अस्त व्यस्त कर रखा है। दिन के शुरू होते ही ऐसा लगने लगता है जैसे सीधे दोपहर हो गई है। साथ ही रातें भी सामान्य के मुकाबले कहीं ज्यादा गर्म होने से रात को भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक खुशखबरी दी है, जिसके बाद लोगों को राहत मिलने की एक उम्मीद दिखाई दे रही है। विभाग का अनुमान है कि आगामी 48 घंटों में राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।

विभाग ने मुताबिक नया विक्षोभ सक्रिय होने से आगामी तीन-चार दिन राज्य के कुछ भागों में 25-30 Kmph की गति से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में तेज आंधी चल सकती है।

राज्य में चल रहे भीषण हीटवेव के दौर से पूर्वी राजस्थान में 30 मई के बाद से जबकि पश्चिमी राजस्थान में 31 मई बाद राहत मिलने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी आ सकती है। वहीं एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 31 मई को राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आंधी व हल्की बारिश होने की संभावना है। आंधी-बारिश की गतिविधियां राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों में हो सकती हैं। जबकि जून के प्रथम सप्ताह में राज्य के ज्यादातर भागों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास दर्ज होने की संभावना है।

इस बीच 28 मई के मौसम की बात करें तो राज्य के सभी संभागों में अनेक स्थानों पर हीट वेव से सीवियर हीट वेव दर्ज की गई है। इस दौरान जयपुर में 45 डिग्री, श्रीगंगानगर में 44.8 डिग्री, चुरू में 45.4 डिग्री, जोधपुर में 42 डिग्री, बीकानेर में 47 डिग्री, जैसलमेर में 46 डिग्री, उदयपुर में 40 डिग्री और कोटा में 45 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। 

29 मई के पूर्वानुमान की बात करें तो मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझूनूं, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक जिले में सीवियर हीट वेव चलने का अनुमान जताते हुए रेड अलर्ट घोषित किया है, जबकि बारां, जयपुर और झालावाड़ में हीट वेव चलने का अनुमान जताया है। 

वहीं पश्चिमी राजस्थान के लिए बाड़मेर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में सीवियर हीटवेव चलने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। यहां के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि जालौर, पाली में हीट वेव चलने का अनुमान लगाया है। इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। 

इससे पहले सोमवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान फलोदी में 49.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से 6.3 डिग्री सेल्सियस अधिक था, वहीं बाड़मेर में अधिकतम तापमान 49.3 डिग्री, जैसलमेर में 48.7 डिग्री, पिलानी में 48.5 डिग्री, करौली में 48.4 डिग्री, गंगानगर में 48.3 डिग्री, बीकानेर-कोटा-फतेहपुर में 48.2 डिग्री, धौलपुर में 48.1 डिग्री, चूरू में 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

There will be relief soon from the scorching heat in Rajasthan, Meteorological Department gave good news.

While on one hand people are in distress due to the scorching heat in Rajasthan, on the other hand the intense heat wave has disrupted normal life. As soon as the day starts, it seems as if it is straight afternoon. Also, due to the nights being much hotter than normal, people are not getting relief even at night. Meanwhile, the Meteorological Department has given a good news, after which people are seeing a hope of getting relief. The department estimates that the maximum temperature is likely to drop by 2 to 4 degrees Celsius in most parts of the state in the next 48 hours.

According to the department, due to the activation of the new disturbance, there is a possibility of strong surface winds at a speed of 25-30 Kmph in some parts of the state in the next three-four days. During this period, strong thunderstorms may occur in some parts of Jodhpur, Bikaner, Ajmer and Jaipur divisions.

There is a possibility of relief from the severe heat wave going on in the state in Eastern Rajasthan after May 30, while in Western Rajasthan after May 31. During this period, the maximum temperature may also drop by 2-3 degrees Celsius. Due to the effect of a new western disturbance, there is a possibility of thunder, storm and light rain at isolated places in the northern parts of the state on May 31. Thunderstorm activities may occur in western and northern parts of the state. Whereas in the first week of June, the maximum temperature in most parts of the state is likely to be recorded near normal.

Meanwhile, if we talk about the weather of May 28, heat wave to severe heat wave has been recorded at many places in all the divisions of the state. During this period, the maximum temperature recorded was 45 degrees in Jaipur, 44.8 degrees in Sriganganagar, 45.4 degrees in Churu, 42 degrees in Jodhpur, 47 degrees in Bikaner, 46 degrees in Jaisalmer, 40 degrees in Udaipur and 45 degrees Celsius in Kota. 

Talking about the forecast of May 29, the Meteorological Department declared a red alert predicting severe heat wave in Alwar, Bharatpur, Bhilwara, Bundi, Dausa, Dholpur, Jhunjhunu, Kota, Sawai Madhopur, Sikar and Tonk districts of Eastern Rajasthan. Whereas heat wave is predicted in Baran, Jaipur and Jhalawar. 

Whereas for Western Rajasthan, the Meteorological Department has predicted severe heat wave in Barmer, Bikaner, Churu, Hanumangarh, Jaisalmer, Jodhpur, Nagaur, Pali and Sriganganagar. Red alert has been issued for here. Whereas heat wave is predicted in Jalore and Pali. Yellow alert has been issued for these districts. 

Earlier on Monday, the maximum temperature was recorded at 49.4 degrees Celsius in Phalodi, which was 6.3 degrees Celsius more than normal, while the maximum temperature was 49.3 degrees in Barmer, 48.7 degrees in Jaisalmer, 48.5 degrees in Pilani, 48.4 degrees in Karauli, 48.4 degrees in Ganganagar. 48.3 degrees Celsius was recorded in Bikaner-Kota-Fatehpur, 48.2 degrees in Dholpur, 48 degrees Celsius in Churu.