सरकारी कर्मचारियों की कम हो जाएगी Week में एक छुट्टी, अब 5 डे वीक नहीं बल्कि 6 डे वीक होगा

सरकारी कर्मचारियों की कम हो जाएगी Week में एक छुट्टी, अब 5 डे वीक नहीं बल्कि 6 डे वीक होगा

सरकारी कर्मचारियों की कम हो जाएगी Week में एक छुट्टी, अब 5 डे वीक नहीं बल्कि 6 डे वीक होगा

राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों को तगड़ा झटका मिलने वाला है। चर्चा है कि भजनलाल सरकार राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के काम का समय बढ़ाने की तैयारी कर रही है। फिलहाल राजस्थान में फाइव डे वीक है यानी अधिकतर सरकारी विभाग के कर्मचारी सोमवार से लेकर शुक्रवार तक काम करते हैं और शनिवार एवं रविवार को अवकाश रखते हैं। लेकिन अब चर्चा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल फाइव डे वीक को सिक्स डे वीक करने की तैयारी कर रहे हैं।

2008 से फाइव डे वीक लागू
दरअसल साल 2008 में तत्कालीन सरकार ने राजस्थान में फाइव डे वीक लागू किया था। इस दौरान सरकारी कर्मचारियों के काम का समय कम नहीं करते हुए दिनों का समय कम कर दिया गया था। यानि सोमवार से शुक्रवार तक सरकारी कर्मचारियों को फाइव डे वीक दिया गया था लेकिन इस दौरान आधा से एक घंटा तक ज्यादा उनका काम करना पड़ता था।

कर्मचारियों को बदलनी होगी आदत
दरअसल जिन कर्मचारियों को अब 5 डे वीक की आदत पड़ चुकी है। उन्हें अब अपनी आदत 6 डे वीक की करनी होगी। इससे शुरुआत में तो उन्हें कुछ दिक्कत हो सकती है। लेकिन कुछ दिन बाद सब कुछ रूटिन में आ जाएगा। फिर किसी को भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।


राजस्थान में 10 लाख से अधिक कर्मचारी
वर्तमान में फाइव डे वीक लागू है। इसके पीछे उद्देश्य यह था कि एक दिन का बिजली, पानी और अन्य खर्च सरकार बचा सके। लेकिन अब चर्चा है कि 2008 के इस फैसले को सरकार बदलने की तैयारी कर रही है। राजस्थान में सचिवालय स्तर पर इसे लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। राजस्थान में करीब 8 लाख सरकारी कर्मचारी हैं इसके अलावा करीब 2 लाख संविदा कार्मिक है। राजस्थान सरकार के अधिकतर विभागों में फाइव डे वीक लागू है। पुलिस और कुछ इमरजेंसी विभाग, उनमें सप्ताह में एक छुट्टी कार्मिक को मिलती है।

यह खबर भी पढ़ें:-


हमलावरों से पुरानी रंजिश का शक

One holiday per week will be reduced for government employees, now it will be 6 day week instead of 5 day week.

Government employees are going to get a big shock in Rajasthan. There is talk that Bhajan Lal government is preparing to increase the working time of government employees in Rajasthan. At present there is a five day week in Rajasthan, that is, most of the government department employees work from Monday to Friday and have a holiday on Saturday and Sunday. But now there is talk that Chief Minister Bhajan Lal is preparing to convert the five day week into a six day week.

Five day week implemented from 2008
In fact, in the year 2008, the then government had implemented five day week in Rajasthan. During this period, the working hours of government employees were not reduced but their working hours were reduced. That is, government employees were given a five-day week from Monday to Friday, but during this time they had to work for half an hour to an hour more.

Employees will have to change their habits
In fact, the employees who have now become accustomed to the 5 day week. Now they will have to make their habit of 6 day week. This may cause them some problems in the beginning. But after a few days everything will become routine. Then no one will have to face any problem.


More than 10 lakh employees in Rajasthan
Currently five day week is in force. The objective behind this was that the government could save one day's electricity, water and other expenses. But now there is talk that the government is preparing to change this decision of 2008. A round of meetings regarding this have started at the secretariat level in Rajasthan. There are about 8 lakh government employees in Rajasthan, apart from this there are about 2 lakh contract workers. Five day week is applicable in most of the departments of Rajasthan government. Police and some emergency departments, their personnel get one holiday in a week.