JNV पुलिस थाना क्षेत्र में  एक ही परिवार के चार जनों ने खाया विषाक्त पदार्थ, तीन जनों की हुई मौत

JNV पुलिस थाना क्षेत्र में  एक ही परिवार के चार जनों ने खाया विषाक्त पदार्थ, तीन जनों की हुई मौत
जेएनवी पुलिस थाना क्षेत्र में  एक ही परिवार के चार जनों ने खाया विषाक्त पदार्थ, तीन जनों की हुई मौत
 
बीकानेर। शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में एक साथ तीन जनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि मूर्ति सर्कि ल 5 सी 42 में एक ही परिवार के चार जनों ने विषाक्त पदार्थ पी लिया। इनमें से तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई है। 
 
मृतकों की पहचान राहुल मारू,रूचि मारू,अराध्या मारू के रूप में हुई। जबकि 15 वर्षीय चीकू गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल ले जाया गया है। ये किराए के मकान में रहते थे। जिनके गोलियां खाने की जानकारी सामने आ रही है। पता चला है कि राहुल मेडिकल की दुकान करता था। धंधा फेल हो गया। हालांकि प्रथम दृष्टया मौत का कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है। 
 
जानकारी के बाद मौके पर आईजी ओमप्रकाश,एसपी कावेन्द्र सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा,जेएनवीसी थानाधिकारी सुरेश पचार टीम के साथ पहुंचे है। और एफएसएल टीम भी पहुंच गई है। घटना के बाद घर के बाहर खासी भीड़ जुट गई है। गौरतलब रहे कि 14 दिसम्बर 2023 को अत्योदय नगर में भी इसी तरह एक ही परिवार के पांच जनों ने आत्महत्या की थी।
Four members of a family consumed poisonous substance in JNV police station area, three died
 
Bikaner. Three people have died under suspicious circumstances in Jayanarayan Vyas Colony police station area of ​​the city. It has been learnt that four members of a family consumed poisonous substance in Murti Circle 5C 42. Three of them died on the spot.
 
The deceased have been identified as Rahul Maru, Ruchi Maru, Aradhya Maru. While 15-year-old Chiku has been taken to PBM Hospital in critical condition. They used to live in a rented house. Information is coming out that he consumed pills. It has been learnt that Rahul used to run a medical shop. The business failed. However, prima facie the cause of death is being told to be financial crisis.
 
After getting the information, IG Omprakash, SP Kavendra Sagar, Additional Superintendent of Police Deepak Sharma, JNV police station in-charge Suresh Pachar have reached the spot with the team. And FSL team has also reached. After the incident, a huge crowd gathered outside the house. It is worth mentioning that on 14 December 2023, five members of the same family had committed suicide in a similar way in Atyodaya Nagar.