धोखाधड़ी; बैंक खातों से लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन, स्कॉर्पियो गाड़ी निकलवाई
धोखाधड़ी; बैंक खातों से लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन, स्कॉर्पियो गाड़ी निकलवाई
बीकानेर। कोर्ट इस्तगासे के जरिए मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। यह मामला रामदेवजी मंदिर के पास बंगलानगर निवासी निरमा सुथार पत्नी नरेश जांगिड़ ने चुंगी चौकी निवासी विष्णुदत्त बिश्नोई, बीकानेर निवासी राहुल, मनोहर व तीन-चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
परिवादिया ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके एवं उसके परिजनों के बैंक खाते ख्ुालवाकर उनक बैंक खातों में बिना बताये लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन कर लिया एवं एक स्कार्पियो गाड़ी निकलवा कर धोखाधड़ी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Fraud; Transaction of lakhs of rupees from bank accounts, Scorpio car withdrawn
Bikaner. A case of fraud has been registered in Mukta Prasad police station through a court application. This case has been registered by Nirma Suthar, wife of Naresh Jangid, resident of Bangalanagar near Ramdevji temple, against Vishnudutt Bishnoi, resident of Chungi Chowki, Rahul, Manohar and three-four others from Bikaner.
The complainant told that the accused together opened bank accounts of her and her family members and made transactions of lakhs of rupees in their bank accounts without informing them and committed fraud by withdrawing a Scorpio car. The police registered a case against the accused and started investigation.