बीकानेर में गुम हुए करीब 190 मोबाइल पुलिस टीम ने ट्रेस कर बरामद कर मालिको को लौटाए
बीकानेर में गुम हुए करीब 190 मोबाइल पुलिस टीम ने ट्रेस कर बरामद कर मालिको को लौटाए
बीकानेर पुलिस ने बड़ी बड़ी संख्या में गुम मोबाइल फ़ोन की बरामदगी कर मालिको को वापस सौपे।। बीकानेर एसपी कावेंद्र सागर ने आज प्रेस वार्ता कर के बताया कि सरकारी की बेबसाइट साइबर थाने में शिकायत या ई-मित्र द्वारा अलग अलग क्षेत्र के लोगो ने मोबाइल गुम होने के बाद ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई थी
उसकी के आधार पर एक माह से लगातार पुलिस की टीम इनको ट्रेस कर के बरामद कर रही थी। इस के लिए राजस्थान,गुजरात और भी कई शहरों में पुलिस की टीम गयी और इस कार्यवाही में करीब 40 लाख की लागत के अलग अलग कम्पनियों के करीब 190 मोबाइल फोन जब्त किए है। कुछ फ़ोन उनके मालिको को लौटा दिए है।
Bikaner Police team traced and recovered about 190 lost mobile phones and returned them to the owners.
Bikaner Police recovered a large number of lost mobile phones and returned them to the owners. Bikaner SP Kavendra Sagar told in a press conference today that people from different areas had lodged online complaints on the government website Cyber Thana or through e-mitra after their mobiles were lost. On the basis of that, the police team was continuously tracing and recovering them for the last one month. For this, the police team went to Rajasthan, Gujarat and many other cities and in this operation, about 190 mobile phones of different companies worth about 40 lakhs have been seized. Some phones have been returned to their owners.