बीकानेर: चोरी के प्रयास में घर में घुसे युवकों ने मालिक के साथ मारपीट की, मुकदमा दर्ज
बीकानेर: चोरी के प्रयास में घर में घुसे युवकों ने मालिक के साथ मारपीट की, मुकदमा दर्ज
बीकानेर में चोरी के प्रयास में घर में घुसे युवकों ने घर के मालिक के साथ मारपीट कर डाली। घटना सदर थाना क्षेत्र की है। जहां 19 मार्च की रात को सुभाषुपरा स्थित रामचन्द्र पुत्र सुंडाराम जाटव के घर में दो युवक घुसे। इन युवकों ने आलमारी तोडऩे का प्रयास किया तो रामचंद्र की नींद से जाग गया। ऐसे में युवकों ने रामचन्द्र के साथ लोहे के सरिये से मारपीट कर डाली।
इस संबंध में रामचन्द्र ने दो नामजद युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि दो युवक रात को घर में घुसे और आलमारी तोडऩे लगे। इस दौरान आवाज आने से उसकी जाग आ गई। परिवादी ने बताया कि दोनों युवकों को उसने पहचान लिया जिसमें एक सन्नी और दूसरा विनोद था। दोनों ने उसके साथ लोहे के सरिये से मारपीट की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Bikaner: Youths who entered the house in an attempt to steal, beat up the owner, case registered
In Bikaner, youths who entered the house in an attempt to steal beat up the owner of the house. The incident took place in Sadar police station area. Where on the night of March 19, two youths entered the house of Ramchandra son of Sundaram Jatav located in Subhashupara. When these youth tried to break the cupboard, Ramchandra woke up from his sleep. In such a situation, the youth beat Ramchandra with an iron rod.
In this regard, Ramchandra has filed a case against two named youths. The complainant told in the report that two youths entered the house at night and started breaking the cupboard. During this time he woke up due to the sound. The complainant told that he recognized both the youths, one of whom was Sunny and the other Vinod. Both of them beat him with iron rods. The police registered a case on the report of the complainant and started investigation.