सस्ता सोना देने का झांसा देकर दो करोड़ रुपए ठगे, आरोपी फरार,मामला दर्ज
सस्ता सोना देने का झांसा देकर दो करोड़ रुपए ठगे, आरोपी फरार,मामला दर्ज
बीकानेर में सस्ता सोना देने के बदले दो करोड़ रुपए ठगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुष्करणा स्कूल के समीप रहने वाले परिवादी इंद्र कुमार चांडक़ ने नया शहर थाने में मामला दर्ज कराया है।
परिवादी का आरोप है कि न्यू किदवई नगर, लुधियाना, पंजाब निवासी राजन सिंगला, गाजियाबाद निवासी, अनिल कुमार सिंह, पकंज गुप्ता, मुकेश, श्रीशक्ति, आशिक खान, मानव मेहता, सैयद अली ने मिलकर परिवादी को सस्ता सोना देने के नाम पर दो करोड़ रुपए ले लिये और सोना नहीं दिया। आरोप है कि अब सभी के फोन बंद है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Two crore rupees were cheated by promising cheap gold, accused absconding, case registered
A case of cheating of two crore rupees in lieu of giving cheap gold has come to light in Bikaner. In this regard, complainant Indra Kumar Chandak, who lives near Pushkarna School, has registered a case in Naya Shahar police station.
The complainant alleges that Rajan Singla, resident of New Kidwai Nagar, Ludhiana, Punjab, Anil Kumar Singh, Pankaj Gupta, Mukesh, Shrishakti, Aashiq Khan, Manav Mehta, Syed Ali together took two crore rupees from the complainant in the name of giving cheap gold and did not give the gold. It is alleged that now everyone's phone is switched off. The police have registered a case and started investigation.