दोस्तों ने नशीला पदार्थ पिलाकर नहर में धकेल कर युवक की हत्या की

दोस्तों ने नशीला पदार्थ पिलाकर नहर में धकेल कर युवक की हत्या की

दोस्तों ने नशीला पदार्थ पिलाकर नहर में धकेल कर युवक की हत्या की

बीकानेर। पांच दोस्त गर्मी से राहत पाने के लिए 2 जून की शाम को इंदिरा गांधी मुख्य नहर में नहाने गए जिसमें एक युवक पानी में बह गया जिसका शव मंगलवार सुबह नहर में तैरता हुआ मिला। थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक युवक पूगल कस्बे के वार्ड 9 का निवासी अशोक कुमार भार्गव है। मृतक के चाचा मनीष कुमार और छोटे भाई जितेंद्र कुमार ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है 

कि खाजूवाला के चक 13 केजेडी निवासी मांगीलाल, पूगल के कुम्हारवाला निवासी इमाम हुसैन, माधो डिग्गी निवासी करण नायक व अमरपुरा निवासी बाबूलाल नायक के साथ अशोक कुमार आरडी 682 की तरफ पार्टी करने व घूमने गया था। दोस्तों ने अशोक को नशीला पदार्थ पिलाने के बाद धक्का देकर नहर में गिरा दिया और उसके कपड़े भी नहर में फेंक दिए गए। 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई थी तब तक अशोक के परिजन और ग्रामवासी नहर में छानबीन कर रहे थे। इस दौरान मंगलवार सुबह • बजे मुख्य नहर की आरडी 729 के पास शव नहर में वैरमा हुआ मिल गया। शव को नहर से निकालकर पूगल के उप जिला अस्पताल लाया गया 

जहां पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक अशोक के पूगल में गिफ्ट शॉप की दुकान और अन्य चारों युवक पास की दुकानों में कपड़े सिलाई का काम करते हैं जो आपस में दोस्त हैं। हमेशा साथ ही उठते बैठते रहते थे।

Friends killed the youth by giving him intoxicants and pushing him into the canal

Bikaner. Five friends went to take bath in Indira Gandhi main canal on the evening of June 2 to get relief from the heat, in which one youth got washed away in the water, whose body was found floating in the canal on Tuesday morning. SHO Dharmendra Singh said that the deceased youth is Ashok Kumar Bhargava, a resident of Ward 9 of Pogal town. The deceased's uncle Manish Kumar and younger brother Jitendra Kumar have lodged a case with the police and alleged that Ashok Kumar had gone to party and roam around towards RD 682 with Mangilal, resident of Chak 13 KJD of Khajuwala, Imam Hussain, resident of Kumharwala of Pogal, Karan Nayak, resident of Madho Diggi and Babulal Nayak, resident of Amarpura. After giving Ashok intoxicants, friends pushed him into the canal and his clothes were also thrown into the canal.

The police have registered a case and started investigation. SHO Dharmendra Singh said that the SDRF team was informed, till then Ashok's family and villagers were searching in the canal. Meanwhile, on Tuesday morning at 8:00 am, a body was found floating in the canal near RD 729 of the main canal. The body was taken out of the canal and brought to the sub-district hospital of Poogal

where after post-mortem, the body was handed over to the relatives. Deceased Ashok had a gift shop in Poogal and the other four youths work as tailors in nearby shops and are friends. They always used to hang out together.