बीकानेर: कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में तथ्य छिपाने का आरोप,भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा खुलासा

 0
बीकानेर: कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में तथ्य छिपाने का आरोप,भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा खुलासा
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में तथ्य छिपाने का आरोप,भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा खुलासा

बीकानेर: कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के दौरान तथ्य छिपाने की खबर आई है, जिसके सम्बंध में विजेन्द्र पाल सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में बताया गया है कि गोविंदराम ने अपने खिलाफ दर्ज मामलों से जुड़े तथ्य छुपाए हैं। 

विजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि गोविंदराम मेघवाल के खिलाफ जेएनवीसी सहित कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं, जो कि नामांकन भरते समय विवरण में नहीं दिए गए हैं। इसी के आधार पर भाजपा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने का फैसला किया है। यह जानकारी है कि वर्ष 2017 में गोविंदराम के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हुए थे।

Allegation of hiding facts in nomination of Congress candidate, will be revealed in BJP's press conference

Bikaner: There has been news of concealment of facts during the nomination of Congress candidate, in relation to which Vijendra Pal Singh has written a letter to the Chief Electoral Officer. It has been told in the letter that Govindram has hidden the facts related to the cases registered against him.

Vijendra Pal Singh said that there are cases registered against Govindram Meghwal in many police stations including JNVC, which were not given in the details while filing the nomination. On this basis, BJP has decided to organize a press conference today. It is known that in the year 2017, cases were registered against Govindram in different police stations for inciting religious sentiments.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT