नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल में छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, मुझे माफ करना, मैंने कोई गलत काम नहीं किया…लेकिन आज कर रही हूं
नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल में छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, मुझे माफ करना, मैंने कोई गलत काम नहीं किया…लेकिन आज कर रही हूं
पीबीएम अस्पताल से नर्सिंग में जीएनएम कर रही एक छात्रा ने शनिवार रात को हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली। घटना का पता चलने पर देर रात को ही जेएनवीसी पुलिस हॉस्टल पहुंची। पुलिस को युवती के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। सिर्फ 19 साल की नर्सिंग छात्रा ने किन वजहों के चलते आत्महत्या की, इस बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस साथी छात्राओं और स्टाफ से पूछताछ कर रही है। मृतका के चाचा विशाल कुमावत की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है।
एसएचओ सुरेन्द्र पचार ने बताया कि झुंझुनूं के बगड़ निवासी ज्योति (19) पुत्री सुरेश कुमावत यहां पीबीएम अस्पताल में जीएनएम की पढ़ाई कर रही थी। वह थर्ड ईयर की छात्रा थी। शनिवार रात को उसने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उसकी सहपाठियों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसने नहीं खोला। तब साथी छात्राओं को चिंता हुई। उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा, तो होश उड़ गए। इसके बाद पीबीएम व कॉलेज के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस को सूचना दी गई।
मुझे माफ करना मम्मी-पापा
एएचओ पचार ने बताया कि छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में लिखा है कि मम्मी-पापा मुझे माफ करना। मैंने आज तक कोई गलत काम नहीं किया, लेकिन अब कर रही हूं। पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में ले लिया है। वहीं मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य सबूत जुटाए हैं।
नौ बजे हाजिरी लगने के बाद गई थी कमरे में
एसएचओ पचार ने बताया कि हॉस्टल में ज्योति ने शनिवार रात को अपनी साथी छात्राओं के साथ खाना खाया। रात करीब नौ बजे वह हाजिरी में उपस्थित थी। बाद में वह अपने कमरे में चली गई। हमेशा वह कभी-कभार जल्दी कमरे में चली जाती, तो कुछ देर बाद वापस बाहर सहेलियों के पास आ जाती थी, लेकिन शनिवार रात को ऐसा नहीं हुआ। सवा ग्यारह बजे तक वह वापस नहीं आई। तब साथी छात्राएं उसके कमरे पर गईं।
A student committed suicide by hanging herself in the nursing college hostel. Forgive me, I have not done anything wrong… but I am doing it today.
A student doing GNM in Nursing from PBM Hospital committed suicide in her hostel room on Saturday night. After coming to know about the incident, JNVC police reached the hostel late in the night. Police have also found a suicide note from the girl. At present, there is no disclosure regarding the reasons due to which the 19-year-old nursing student committed suicide. Police are interrogating fellow students and staff. A case has been registered on the report of deceased's uncle Vishal Kumawat.
SHO Surendra Pachar told that Jyoti (19), daughter of Suresh Kumawat, resident of Bagad, Jhunjhunu, was studying GNM in PBM Hospital here. She was a third year student. He committed suicide in his room on Saturday night. At around 11.30 pm, her classmates knocked on the door of the room, but she did not open it. Then fellow students got worried. When he opened the door and saw, he was shocked. After this, PBM and college officials as well as the police were informed.
I'm sorry mom and dad
AHO Pachar said that a suicide note was found from the student. It is written in the suicide note that Mom and Dad, please forgive me. I have not done any wrong thing till date, but now I am doing it. The police have taken the suicide note into their possession. FSL team was called on the spot and evidence was collected.
She went to the room after her attendance at nine o'clock.
SHO Pachar told that Jyoti had dinner with her fellow students in the hostel on Saturday night. She was present in attendance at around nine o'clock in the night. Later she went to her room. Always sometimes she would go into the room early and after some time she would come back out to join her friends, but this did not happen on Saturday night. She did not return till 11.15. Then her fellow students went to her room.