बीकानेर: 23 वर्षीय विवाहिता ने पीहर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र के तेजरासर गांव में 23 वर्षीय विवाहिता ने अपने पीहर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतका के दादा की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बीकानेर: 23 वर्षीय विवाहिता ने पीहर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

बीकानेर: 23 वर्षीय विवाहिता ने पीहर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र के तेजरासर गांव से एक दुखद समाचार सामने आया है, जहां 23 वर्षीय विवाहिता माया पत्नी मुरलीधर ने अपने पीहर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना 3 अप्रैल की शाम की बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका के दादा तोलाराम ने पुलिस में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि माया ने घर की रैलिंग पर चुन्नी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जब तक परिजन कुछ समझ पाते, तब तक माया की मृत्यु हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलने पर नापासर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों की गहराई से पड़ताल की जा रही है।

परिवार में इस घटना के बाद शोक की लहर है। मृतका के मायके और ससुराल दोनों जगह गमगीन माहौल बना हुआ है।