बीकानेर से बड़ी खबर : अपने भाई के सोते हुए परिवार पर किया एसिड अटैक,चार गंभीर रूप से झुलसे

बीकानेर से बड़ी खबर : अपने भाई के सोते हुए परिवार पर किया एसिड अटैक,चार गंभीर रूप से झुलसे

बीकानेर से बड़ी खबर : अपने भाई के सोते हुए परिवार पर किया एसिड अटैक,चार गंभीर रूप से झुलसे

जिले के नोखा में दो भाइयों में संपत्ति को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि बड़े भाई ने देर रात अपने घर पर सो रहे छोटे भाई के परिवार पर एसिड फेंक दिया। गुस्सा इतना कि बच्चों, महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। झुलसे हुए एक परिवार के चारों सदस्यों को पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। मामला नोखा मंडी की कर्मचारी कॉलोनी का है।

घटना के बाद झुलसे हुए अशोक कुमार, राधा, मनदीप और अंकिता को पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। यहां डॉक्टर्स ने इलाज शुरू किया।

थानाधिकारी प्रशिक्षु आईपीएस आदित्य काकड़े का कहना है, मामले की अभी जांच चल रही है। फिलहाल इतना ही कह सकते हैं कि भाइयों में संपत्ति को लेकर पिछले कई सालों से विवाद चल रहा है। इसके चलते गुस्साए बड़े भाई ने देर रात को अपने घर में सो रहे छोटे भाई के परिवार पर एसिड से हमला कर दिया। 


खिड़की से फेंका तेजाब
एसिड अटैक में गंभीर रूप से झुलसे अशोक कुमार का कहना है, हम सो रहे थे। रात को लगभग ढाई बजे खिड़की में से तेजाब फेंका गया। जलन महसूस होने पर नोखा हॉस्पिटल गए। वहां से बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। अशोक कुमार का आरोप है कि हमला करने वाला उसका बड़ा भाई है।

Big news from Bikaner: Acid attack on his brother's sleeping family, four seriously burnt

In Nokha of the district, the dispute over property between two brothers escalated so much that the elder brother threw acid on the younger brother's family who were sleeping at their house late at night. So much anger that even children and women were not spared. All four members of a family who sustained burn injuries have been admitted to PBM Trauma Centre. The matter pertains to the employee colony of Nokha Mandi.

After the incident, burnt Ashok Kumar, Radha, Mandeep and Ankita were brought to the trauma center of PBM Hospital. Here the doctors started the treatment.

Police Station Officer Trainee IPS Aditya Kakade says, the matter is still under investigation. At present, all we can say is that there has been a dispute going on between the brothers regarding property for the last several years. Due to this, the angry elder brother attacked the younger brother's family sleeping in his house with acid late at night.


acid thrown from the window
Ashok Kumar, who was seriously burnt in the acid attack, says, we were sleeping. Acid was thrown through the window at around 2.30 in the night. Feeling a burning sensation, Nokha went to the hospital. From there he was referred to PBM Hospital in Bikaner. Ashok Kumar alleges that the attacker is his elder brother.