कैसे गिरफ्तार हुआ मुंबई बिलबोर्ड हादसे का आरोपी, राजस्थान में था छिपा
कैसे गिरफ्तार हुआ मुंबई बिलबोर्ड हादसे का आरोपी, राजस्थान में था छिपा
मुंबई के घाटकोपर में हाल ही में बिलबोर्ड ढह गया. इस हादसे में 14 लोगों की जान गई और 70 से ज्यादा लोग घायल हुए. इस बिलबोर्ड को ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने लगवाया था. हादसा पेश आने के बाद से ही इस कंपनी का मालिक भावेश भिंड फरार चल रहा था. अबपुलिस ने उसे राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया है. वह एक होटल में कमरा लेकर रह रहा था.
सोमवार को हुए इस हादसे में विशालकाय बिलबोर्ड ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के एक पेट्रोल पंप पर गिरा था. यह हादसा भारी बारिश और तूफान के बाद हुआ था. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने भावेश भिंडे, जिनकी कंपनी ने होर्डिंग लगाई थी, उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था.
भिंडे पर है 23 क्रिमनल केस
भिंडे के खिलाफ पहले भी 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसी साल जनवरी में उनके खिलाफ मुलुंड पुलिस स्टेशन में रेप का मामला भी दर्ज किया गया था. पुलिस ने उसे गुरुवार शाम गिरफ्तार किया था. इस बीच, विशेषज्ञों का मानना है कि होर्डिंग के पिलर की नींव कमजोर और खराब होने के कारण यह गिरा था.
इस घटना ने सुरक्षा संबंधी चिंताएँ बढ़ा दीं क्योंकि लगभग 17,040 वर्ग फुट के होर्डिंग का उल्लेख लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में सबसे बड़े होर्डिंग के रूप में किया गया था. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने अपनी ओर से एक बयान जारी कर कहा कि जो बिलबोर्ड गिरा, उसका निर्माण उनकी अनुमति के बिना किया गया था.
पुलिस कर रही थी तलाश
भावेश भिंडे की तलाश पुलिस हादसे के बाद से ही कर रही थी. वह इस मामले में मौतें होने के बाद से ही फरार चल रहा था. राजस्थान और मुंबई की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. बुधवार शाम भावेश कीड लोकेशन लोनावला की दिखाई दी थी. हालांकि बाद में उसने फोन ऑफ कर दिया और वहां से फरार हो गया
How the accused of Mumbai billboard accident was arrested, he was hiding in Rajasthan
Recently a billboard collapsed in Ghatkopar, Mumbai. 14 people lost their lives and more than 70 people were injured in this accident. This billboard was installed by Ego Media Private Limited. The owner of this company, Bhavesh Bhind, was absconding ever since the accident occurred. Now the police have arrested him from Udaipur, Rajasthan. He was staying in a hotel room.
In this accident that happened on Monday, a giant billboard had fallen on a petrol pump on the Eastern Express Highway. This accident happened after heavy rain and storm. After which Mumbai Police registered a case of culpable homicide against Bhavesh Bhinde, whose company had put up the hoardings.
There are 23 criminal cases against Bhinde.
There are already 23 criminal cases registered against Bhinde. In January this year, a case of rape was also registered against him at Mulund Police Station. The police arrested him on Thursday evening. Meanwhile, experts believe that the hoarding had fallen due to the weak and damaged foundation of its pillars.
The incident raised security concerns as the approximately 17,040 square feet hoarding was mentioned in the Limca Book of Records as the largest hoarding. The Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC), on its part, issued a statement saying that the billboard that fell was constructed without their permission.
police were searching
Police was searching for Bhavesh Bhinde since the accident. He was absconding since the deaths in this case. The police of Rajasthan and Mumbai were searching for him. Bhavesh's key location was seen in Lonavala on Wednesday evening. However later he switched off the phone and ran away from there.