पेट्रोल पंप संचालकों ने दी आंदोलन की चेतावनी,जाने वजह

पेट्रोल पंप संचालकों ने दी आंदोलन की चेतावनी,जाने वजह

पेट्रोल पंप संचालकों ने दी आंदोलन की चेतावनी,जाने वजह
 
बीकानेर। बीते दिनों एक ही रात में पेट्रोल पंप पर हुई चोरी के मामलों में पेट्रोल पंप संचालक लामबंद हो रहेहैं। इसको लेकर कल मंगलवार को पेट्रोल पंप संचालकों ने एसपी से मुलाकात की। जिसमें मांग की गयी है कि जल्द से जल्द इनमामलों का खुलासा किया जावे। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि लूणकरणसर कस्बे में एक ही रात में चार पेट्रोल पंपों पर हुईचोरी में अब तक पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जावे।
 
पेट्रोल पंपएसोसिएशन द्वारा बताया गया है कि ऐसे में पेट्रोल पंप संचालक काम नहीं कर पाएंगे। एसोसिएशन सुरपत सिंह राजवी ने कहा किअगर आने वाले तीन दिनों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी तो पेट्रोल पंप संचालकों को मजबूरन आंदोलन करते हुए हड़ताल परजाना पड़ेगा। जिसके बाद एसपी ने थानाधिकारी गणेश कुमार को फोन कर तुरंत उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

Petrol pump operators warned of agitation, know the reason
 
Bikaner. Petrol pump operators are mobilizing in the cases of thefts at petrol pumps in one night. Regarding this, petrol pump operators met the SP yesterday on Tuesday. In which it has been demanded that these cases should be disclosed as soon as possible. It has been told through the memorandum that till now the police has not taken any concrete action in the thefts that took place at four petrol pumps in one night in Lunkaransar town. In such a situation, the matter should be disclosed as soon as possible.
 
The Petrol Pump Association has told that in such a situation petrol pump operators will not be able to work. Association Surpat Singh Rajvi said that if no concrete action is taken in the coming three days, then petrol pump operators will be forced to go on strike by protesting. After which the SP called the police station officer Ganesh Kumar and instructed him to take appropriate action immediately.