32 वर्षीय युवक की मौत, घर पर लगाई थी फांसी
32 वर्षीय युवक की मौत, घर पर लगाई थी फांसी
बीकानेर। फांसी लगाकर युवक द्वारा जीवनलीला समाप्तकरने की खबर सामने आयी है। घटना कोटगेट थाना क्षेत्र के पठानों के मोहल्ले फड़ बाजार की है। जहां पर 32 वर्षीय युवक आसीदहुसैन ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
अचेत अवस्था में परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। जहां पर इलाज केदौरान उसकी मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के पिता अजीज अहमद ने मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके बेटे ने घर परफांसी लगाने का प्रयास किया और अचेत अवस्था में हॉस्पीटल ले गए। जहां पर उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांचशुरू कर दी है।
32-year-old youth dies, hanged himself at home
Bikaner. News has come out that a youth has ended his life by hanging himself. The incident took place in Pathan Mohalla Phad Bazar of Kotgate police station area. Where 32-year-old youth Asid Hussain tried to commit suicide by hanging himself at home.
The family took him to the hospital in an unconscious state. Where he died during treatment. In this regard, the deceased's father Aziz Ahmed, while registering the case, said that his son tried to hang himself at home and was taken to the hospital in an unconscious state. Where he died. The police have registered the case and started investigation.