नोखा में तेरापंथ युवक परिषद का ऐतिहासिक रक्तदान शिविर – 927 यूनिट रक्त संग्रह

बीकानेर जिले के नोखा में ऐतिहासिक रक्तदान शिविर – 927 यूनिट रक्तदान के साथ मानव सेवा और समाजसेवा की अनूठी मिसाल पेश की गई।

 0
नोखा में तेरापंथ युवक परिषद का ऐतिहासिक रक्तदान शिविर – 927 यूनिट रक्त संग्रह
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

नोखा में तेरापंथ युवक परिषद का ऐतिहासिक रक्तदान शिविर – 927 यूनिट रक्त संग्रह ✨

नोखा, 01 अक्टूबर 2025।
तेरापंथ भवन, नोखा में आयोजित भव्य रक्तदान शिविर ने इतिहास रच दिया। शिविर में 927 यूनिट रक्तदान संग्रहित हुआ, जो क्षेत्र की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक माना जा रहा है।

जीवन ज्योति ब्लड बैंक, बीकानेर के जयप्रकाश माहेश्वरी एवं मयूरेश वर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस विशाल रक्तदान शिविर में अभूतपूर्व उत्साह और जनभागीदारी देखने को मिली। यह उपलब्धि न केवल नोखा बल्कि सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए मानव सेवा की प्रेरणा बनी रहेगी।

शासन गौरव राजमती जी के सानिध्य में ब्लड बैंक ने सफल आयोजन हेतु तेरापंथ युवक परिषद को सम्मान पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया। वहीं परिषद ने शिविर के अर्थसहयोगी श्री तिलोकचन्द दिनेश कुमार समदडिया परिवार का सम्मान पत्र और स्वागत पताका भेंट कर आभार जताया।

इस अवसर पर समाजसेवियों, महिला मंडल, कन्या मंडल, किशोर मंडल, बालिका मंडल, अणुव्रत समिति सहित अनेक संस्थाओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

तेरापंथ युवक परिषद, नोखा का यह प्रयास न केवल रक्त की आवश्यकता को पूरा करता है, बल्कि समाज में सेवा, सहयोग और दान की भावना को भी प्रबल बनाता है।

Terapanth Yuvak Parishad's historic blood donation camp in Nokha - 927 units collected

Nokha, October 1, 2025.
The grand blood donation camp held at Terapanth Bhawan, Nokha, created history. 927 units of blood were collected, marking one of the region's greatest achievements.

Jaiprakash Maheshwari and Mayuresh Verma of Jeevan Jyoti Blood Bank, Bikaner, expressed their views, stating that this massive blood donation camp witnessed unprecedented enthusiasm and public participation. This achievement will continue to inspire service to humanity not only in Nokha but throughout the region.

In the presence of Rajmati Ji, the Blood Bank presented a certificate and a memento to the Terapanth Yuvak Parishad for the successful organization. The Parishad also expressed its gratitude to the camp's financial supporter, Mr. Tilokchand Dinesh Kumar Samadiya, by presenting a certificate and a welcome banner.

Many organizations and activists, including social workers, Mahila Mandal, Kanya Mandal, Kishore Mandal, Balika Mandal, Anuvrat Samiti, participated in this event.

This effort by Terapanth Yuvak Parishad, Nokha, not only fulfills the need for blood, but also strengthens the spirit of service, cooperation, and charity in society.