बीकानेर के तिलककनगर वार्ड नमंबर 10 में भारी बारिश से बहुत बुरे हालात, कई घरों में पानी घुसा,गिरिराज सिंह चारण ने बताया कि*

बीकानेर के तिलककनगर वार्ड नमंबर 10 में भारी बारिश से बहुत बुरे हालात, कई घरों में पानी घुसा,गिरिराज सिंह चारण ने बताया कि*

????????????️ *बीकानेर के तिलककनगर वार्ड नमंबर 10 में भारी बारिश से बहुत बुरे हालात, कई घरों में पानी घुसा,गिरिराज सिंह चारण ने बताया कि*
बीकानेर के तिलककनगर में बहुत बुरे हालात की स्थिति बनी हुई है।जहाँ पिछले 4,5 घँटे से मूसलाधार बारिशहो रही हैं। तिलककनगर में दुकानों, घरों, व अंडरग्राउंड में पानी भर गया है।अधिक बारिश के कारण से सीवरेज कार्य की पोल खुल गयी जगह जगह गलियों सड़के में बैठ गयी सड़को के अभाव के कारण आमजन को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल लेजाने वाली बच्चो की वेने गाड़िया, को खड़ो की वजह से बहुत असुविधाओ का सामना करना पड़ रहा है।गलियों के बुरे हालात है।काग्रेस के पार्षद है अभी के समय में विकास को लेकर कॉलोनी बहुत पीछे है। सड़को का अभाव है। पिछली कांग्रेस सरकार में भी कॉलोनी में कोई खास कार्य नही हुवा है।बीजेपी पार्षद प्रत्याशी गिरिराज सिंह चारण,अपने प्रयासों से काफी सड़के सिद्धि कुमारी जी के विधायक कोटे से स्वीकृत करवाके बनवाई है। किंतु पार्षद की तरफ से जो काम करवाने चाइए थे नही होने की वजह से उसका खामियाजा जनता  भुगत रही है परेशान हो रही है।


https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l