बीकानेर: न्यूज़ पोर्टल एडिटर्स एसोसिएशन ने दी बधाई डॉ. मेघना शर्मा को
एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज़ पोर्टल्स बीकानेर ने डॉ. मेघना शर्मा को इतिहास विभागाध्यक्ष बनने पर सम्मानित किया। जानें किसने दी बधाई।

बीकानेर: न्यूज़ पोर्टल एडिटर्स एसोसिएशन ने दी बधाई डॉ. मेघना शर्मा को
बीकानेर, 31 जुलाई। बीकानेर के इतिहास विभाग की नवनियुक्त विभागाध्यक्ष डॉ. मेघना शर्मा को आज एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज़ पोर्टल्स, बीकानेर के प्रतिनिधिमंडल ने बधाई दी और उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर एसोसिएशन से जुड़े वरिष्ठ पत्रकारों ने गुलदस्ता भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में विशाल कांटिया, रामरतन मोदी, राजेश रत्न व्यास और सरजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
संस्था के सदस्यों ने डॉ. शर्मा को उनके कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि उनके नेतृत्व में इतिहास विभाग नई ऊंचाइयों को छुएगा।
डॉ. शर्मा ने भी पत्रकारों के प्रति आभार जताया और कहा कि विश्वविद्यालय और मीडिया दोनों समाज के बौद्धिक विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।