बीकानेर: भाजपा नेताओं ने भजनों से की तपस्वी लाभचंद आंचलिया की तप अनुमोदना
बीकानेर में भाजपा नेताओं ने 46 दिन की तपस्या कर रहे लाभचंद आंचलिया की भजनों के माध्यम से तप अनुमोदना की। सुमन छाजेड़ की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने साफा व पताका से किया सम्मान।

भजनों के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं ने की तपस्वी लाभचंद आंचलिया की अनुमोदना
बीकानेर। तप से जीवन को आध्यात्मिकता से सजाना अत्यंत कठिन कार्य है और ऐसे ही विरले तपस्वियों में शामिल हैं भाई लाभचंद जी आंचलिया, जो इन दिनों अपनी 46 दिन की तपस्या में लीन हैं। उनकी तपस्या अभी भी निरंतर गतिमान है।
इस विशेष अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ के नेतृत्व में भाजपा के जिला पदाधिकारीगण उपस्थित होकर भजनों के माध्यम से तप अनुमोदना करने पहुंचे। यह बीकानेर में संभवतः पहला अवसर था जब किसी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने इस प्रकार आध्यात्मिक तप को सार्वजनिक रूप से सराहा।
भाई मुल्तान जी बेद, श्री जेठमल नाहटा, तथा अन्य बहनों के साथ कार्यकर्ताओं ने भजनों का गायन कर तपस्वी लाभचंद जी को सम्मानित किया। संगठन की ओर से उन्हें साफा और पताका पहनाकर अभिनंदन किया गया।
जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने कहा, "भाईसाहब लाभचंद जी यूं ही तप द्वारा आत्मिक उन्नयन और कर्म निर्जरा करते रहें। हम कामना करते हैं कि आप पूर्ण साता और अच्छे स्वास्थ्य के साथ इस तप को पूर्ण करें।"
इस तप में उनकी पत्नी और बहन मंजू आंचलिया सहित पूरा परिवार भी मनोबल बढ़ाने में सहयोगी भूमिका निभा रहा है।