शादी में 35 लोगों की मौत...पूरा परिवार खत्म, अब आई देश के सबसे अभागे दूल्हे लिए खुशखबरी
शादी में 35 लोगों की मौत...पूरा परिवार खत्म, अब आई देश के सबसे अभागे दूल्हे लिए खुशखबरी
जोधपुर जिले की शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्थित भुंगरा गांव में रहने वाले सुरेन्द्र सिंह के घर आखिर सोलह महीने के बाद खुशियों ने दस्तक दी है। लेकिन इन खुशियों की उसने इतनी बड़ी कीमत चुकाई है कि शायद ही किसी ने चुकाई हो। दूल्हे सुरेन्द्र सिंह ने अपने पूरे परिवार को खो दिया। उसके साथ जो हुआ वह शायद ही कभी किसी दूल्हे के साथ हुआ हो.....।
शादी वाले दिन खत्म पूरा परिवार...लाशों का लगा था अंबार
बात 8 दिसम्बर 2022 की है। शाम के करीब पांच बजे थे और सुरेन्द्र सिंह की बारात की तैयारी की जा रही थी। बारात में जाने वाले मेहमानों के लिए रसोई में चाय बनाई जा रही थी कि इसी दौरान तेज धमाका हुआ। रसोई में रखा सलेंडर फट गया। उसके बाद पांच और सिलेंडर फटे और पूरे घर में आग लग गई। इस आग की चपेट में साठ लोग आए और उनमें से 35 की मौत हो गई। इनमें दूल्हे के पिता सगत सिंह, मां, बहन, बहनोई, ताउ, ताई, भाई और भी काफी लोग थे।
बेटा बना दूल्हा...लेकिन माता-पिता बहन-बहनोई कोई नहीं बचा
सुरेन्द्र खुद कई सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती रहा। शादी टल गई। जब वापस घर लौटा तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। इस दौरान सुरेन्द्र की होने वाली पत्नी ओम कंवर और उनके परिवार ने भी वर पक्ष की देखभाल की। आखिर शादी का दूसरा मुहुर्त निकला और अब 23 अप्रेल को यह शादी हुई है। शादी में खुशी के साथ साथ गम भी हावी था। दूल्हे के माता, पिता, बहन सभी लोगों ने इस शादी के लिए खूब तैयारी की थी, लेकिन अब इस शादी में आने के लिए कोई नहीं बचा.....।
यह खबर भी पढ़ें:-
- पत्नी की गर्दन उड़ाकर लाश के पास बैठा रहा पति, जानिये क्यों कर दी 5 बच्चों की मां की हत्या
- 9वीं क्लास की बच्ची को पहले पिलाई शराब फिर किया गैंगरेप, मासूम परीक्षा देकर लौट रही थी
- बीकानेर: कचरे के ढेर में मिला नवजात, पुलिस की सजगता से बची मासूम की जान -
- ब्लड डोनेट करने आए युवक की मौत, खून देने के बाद सीने में उठा दर्द और खत्म -
- मौत से प्यारा हुआ सोना: बिना सांस लिए एक झटके में चेन निगल गई 75 साल की महिला
- दूल्हे की गंदी आदत से परेशान हो गई थी दुल्हन, आखिर में उसको मरना ही पड़ा
35 people died in the wedding...the entire family was destroyed, now good news has come for the most unfortunate groom of the country.
Happiness has finally knocked at the house of Surendra Singh, resident of Bhungra village located in Shergarh assembly constituency of Jodhpur district, after sixteen months. But he has paid such a huge price for these happiness that hardly anyone has paid. The groom Surendra Singh lost his entire family. What happened to him rarely happens to any groom...
The entire family perished on the wedding day...there was a pile of dead bodies.
It is about 8th December 2022. It was around five in the evening and preparations were being made for Surendra Singh's wedding procession. Tea was being prepared in the kitchen for the guests going to the wedding procession when there was a loud explosion. The cylinder kept in the kitchen burst. After that five more cylinders exploded and the entire house caught fire. Sixty people were affected by this fire and 35 of them died. These included the groom's father Sagat Singh, mother, sister, brother-in-law, uncle, aunt, brother and many more people.
Son became groom...but no one left, parents, sisters or brothers-in-law
Surendra himself remained hospitalized for several weeks. The wedding was postponed. By the time I returned home everything was over. During this time, Surendra's future wife Om Kanwar and his family also took care of the groom's party. Finally, the second auspicious time for marriage came and now the marriage took place on 23rd April. Along with happiness, there was also sadness in the marriage. The groom's mother, father and sister had all made a lot of preparations for this wedding, but now there is no one left to come to this wedding.