मौत से प्यारा हुआ सोना: बिना सांस लिए एक झटके में चेन निगल गई 75 साल की महिला
मौत से प्यारा हुआ सोना: बिना सांस लिए एक झटके में चेन निगल गई 75 साल की महिला
चेन स्नेचिंग की बात राजस्थान में नहीं पूरे देश में देखने को मिलती है। लेकिन राजस्थान की राजधानी जयपुर में रहने वाली 75 साल की एक महिला ने चेन स्नैचर से बचने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी। बुजुर्ग महिला ने अपनी सोने की चेन तो बचा ली , लेकिन खुद की जान बचाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी । पूरा घटनाक्रम जयपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल का है।
कही सोने की चेन ना भूल जाऊं...इसलिए उसे निगल लिया
जेएलएन रोड पर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल के गैस्ट्रो एंड्रोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टर ने बताया 75 साल की महिला दिमाग की बीमारी से पीड़ित है। वह ज्यादा डर महसूस करती हैं और चीजों को रखकर भूल जाती है। परिवार के लोगों से बातचीत करने पर पता चला पिछले कुछ दिनों से अखबार में लगातार आने वाली चेन स्नेचिंग की खबरें पढ़कर वह परेशान थी।
यह खबर भी पढ़ें:-
- ब्लड डोनेट करने आए युवक की मौत, खून देने के बाद सीने में उठा दर्द और खत्म -
- दूल्हे की गंदी आदत से परेशान हो गई थी दुल्हन, आखिर में उसको मरना ही पड़ा
- बेटी के नए घर में गृह प्रवेश के दिन माता-पिता की मौत, खून से रच गए गिफ्ट और मिठाइयां
- इस घर के बेटा, बेटी, दामाद, सभी कर रहे देश की सेवा, कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे यहां के सबसे अधिक सैनिक
- महिला को तीसरी मंजिल से फेंका, मौत से पहले कर गई बड़ा खुलासा
बुजुर्ग महिला के पेट में दर्द हुआ तब हुआ खुलासा
3 दिन पहले जब परिवार के लोग शाम को घर में बैठे थे। उस समय बुजुर्ग महिला के पेट में तेजी से दर्द हुआ। परिवार के लोग नजदीकी डॉक्टर के लेकर गए । वहां सामान्य चिकित्सा की गई। लेकिन दर्द काबू नहीं हुआ। उसके बाद जेएल एन रोड पर स्थित एक बड़े अस्पताल लाया गया। वहां पर जांच करने पर पता चला कि महिला के पेट में चेन जैसी वस्तु है।
पेट में अल्सर और घाव बन गए
डॉक्टर ने जांच की तो पता चला पेट में सोने की चेन है । उसे एंडोस्कोपी के जरिए बेहद जटिल तरीके से निकल गया । परिवार से पूछताछ में पता चला कि महिला को डर था, घर में घुसकर कोई सोने की चेन नहीं चुरा ले। इसलिए पानी के साथ वह चुपचाप चेन निकल गई। इससे पेट में अल्सर और घाव बन गए हैं । चेन निकाल ली गई है ,लेकिन महिला अस्पताल में भर्ती है।
Gold becomes dearer than death: 75 year old woman swallows chain in one fell swoop without breathing
Chain snatching is not only seen in Rajasthan but in the entire country. But a 75-year-old woman living in Jaipur, the capital of Rajasthan, risked her life to escape from the chain snatcher. The elderly woman saved her gold chain, but had to make efforts to save her own life. The entire incident took place in a private hospital in Jaipur.
Lest I forget the gold chain...that's why I swallowed it.
The doctor of the Gastro Andrology Department of the private hospital located on JLN Road said that the 75 year old woman is suffering from brain disease. She feels more afraid and keeps things and forgets them. After talking to the family members, it was revealed that she was upset after reading the news of chain snatching continuously appearing in the newspaper for the last few days.
This came to light when an elderly woman had a stomach ache.
3 days ago when the family members were sitting at home in the evening. At that time the elderly woman had severe stomach pain. The family members took him to the nearest doctor. General treatment was given there. But the pain did not control. After that he was brought to a big hospital located on JL N Road. Upon investigation there, it was found that the woman had a chain-like object in her stomach.
Ulcers and wounds formed in the stomach
When the doctor examined him, he found out that there was a gold chain in his stomach. It was removed through endoscopy in a very complicated manner. During interrogation of the family, it was found that the woman was afraid that someone might enter the house and steal the gold chain. So she quietly left the chain with the water. Due to this, ulcers and wounds have formed in the stomach. The chain has been removed, but the woman is admitted in the hospital.