सोशल मीडिया पर भाजपा विधायक के फेक अकाउंट से हो रही हथियारों की खरीद-फरोख्त

 0
सोशल मीडिया पर भाजपा विधायक के फेक अकाउंट से हो रही हथियारों की खरीद-फरोख्त
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

सोशल मीडिया पर भाजपा विधायक के फेक अकाउंट से हो रही हथियारों की खरीद-फरोख्त

राजस्थान के तिजारा से विधायक बाबा बालकनाथ के नाम से सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर हथियारों की खरीद-फरोख्त करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर भिवाड़ी के एएसपी अतुल साहू ने बताया कि मामले की साइबर टीम जांच कर रही है. फिलहाल अकाउंट के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है.

 खैरथल के तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ के नाम से सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर हथियारों की खरीद-फरोख्त करने का मामला सामने आया है. वहीं, सोशल मीडिया पर मामले के वायरल होने पर भाजपा विधायक बाबा बालकनाथ ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही. दरअसल, सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर बदमाश अवैध तरीके से हथियार बेचने की पेशकश कर रहे हैं. साथ ही हथियार खरीदने वाले के लिए कांटेक्ट नंबर भी दिए हैं.

यह खबर भी पढ़ें:-



इस पूरे मामले को लेकर भिवाड़ी के एएसपी अतुल साहू ने बताया कि सोशल मीडिया पर तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ का फेक अकाउंट बनाकर बदमाश अवैध हथियार बेचने की पेशकश कर रहे हैं. साथ ही बदमाशों द्वारा हथियारों की तस्वीर व वीडियो भी अकाउंट पर डाले गए हैं. उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप कॉल कर हथियार खरीदने की बात सामने आ रही है. मामले की फिलहाल साइबर टीम जांच कर रही है, लेकिन अभी तक अकाउंट के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. 

इसके अलावा सभी अकाउंट को वेरीफाई किया जा रहा है और अभी तक तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ की ओर से इस मामले को लेकर कोई शिकायत नहीं की गई है.इसे भी पढ़ें -पुलिस पर फूटा सांसद बाबा बालकनाथ का गुस्सा, डीएसपी को कहा- पुलिस की वर्दी में गुंडा…धरने पर बैठेएएसपी अतुल साहू ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में राम-राम नमस्कार जी, मेरे भाई को सामान चाहिए तो केवल व्हाट्सएप मैसेज करें जैसे संदेश लिखे गए हैं. 

इसके अलावा ऑल इंडिया डिलीवरी की भी बात लिखी है. खास बात यह है कि जिस अकाउंट से वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं, उससे करीब ढाई हजार लोग जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि तिजारा विधायक के नाम से बने फेक अकाउंट पर साइना गुप्ता नाम के शख्स ने बीते 12 अप्रैल को रात 11 बजे एक वीडियो डाला था. दूसरे वीडियो में एक शख्स चार पिस्तौल खरीदने के लिए व्हाट्सएप करने के लिए कह रहा है. साथ ही इस वीडियो में एक शख्स पिस्तौल में बुलेट डालकर फायर करते दिखाई दे रहा है.

यह खबर भी पढ़ें:-


Buying and selling of arms is happening through fake account of BJP MLA on social media.

A case of buying and selling of weapons by creating a fake account on social media in the name of MLA Baba Balaknath from Tijara, Rajasthan has come to light. Regarding this matter, Bhiwadi ASP Atul Sahu said that the cyber team is investigating the matter. At present nothing is known about the account.

  A case of buying and selling of weapons by creating a fake account on social media in the name of Tijara MLA Baba Balaknath of Khairthal has come to light. At the same time, after the matter went viral on social media, BJP MLA Baba Balaknath talked about filing a complaint with the police. Actually, by creating fake accounts on social media, miscreants are offering to sell weapons illegally. Besides, contact numbers for the arms buyer have also been given.


Regarding this entire matter, Bhiwadi ASP Atul Sahu said that by creating a fake account of Tijara MLA Baba Balaknath on social media, miscreants are offering to sell illegal weapons. Besides, pictures and videos of weapons have also been posted on the account by the miscreants. He told that the matter of purchasing weapons by making WhatsApp calls is coming to light. The cyber team is currently investigating the matter, but till now nothing has been known about the account.

Apart from this, all the accounts are being verified and till now no complaint has been made by Tijara MLA Baba Balaknath regarding this matter. Read this also - MP Baba Balaknath got angry at the police, told the DSP - Police Goons in uniform…ASP Atul Sahu, sitting on the dharna, said that in the video going viral on social media, messages like Ram-Ram Namaskar ji, if my brother needs goods, just send me a WhatsApp message are written.

Apart from this, there is also mention of All India delivery. The special thing is that about two and a half thousand people are connected to the account from which the videos are being posted. He told that a person named Saina Gupta had uploaded a video on a fake account created in the name of Tijara MLA on April 12 at 11 pm. In the second video, a person is asking to use WhatsApp to buy four pistols. Also in this video, a person is seen putting a bullet in a pistol and firing it.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT