ब्लड डोनेट करने आए युवक की मौत, खून देने के बाद सीने में उठा दर्द और खत्म

ब्लड डोनेट करने आए युवक की मौत, खून देने के बाद सीने में उठा दर्द और खत्म

ब्लड डोनेट करने आए युवक की मौत, खून देने के बाद सीने में उठा दर्द और खत्म

राजस्थान की राजधानी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में एक युवक की अचानक मौत हो गई है। वह युवक महज खून देने के लिए आया था। खून देने के बाद उसके सीने में अचानक दर्द उठा, उसे इलाज के लिए तुरंत इमरजेंसी में लेकर गए, जहां कुछ ही देर बाद युवक की मौत हो गई।

हार्ट अटैक से मौत
जानकारी के अनुसार एक युवक एसएमएस अस्पताल में खून देने के लिए पहुंचा था। खून देने के बाद अचानक उसके सीने में दर्द होने लगा, उसके बाद उसे इमरजेंसी में भर्ती किया गया। जहां अचानक कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। डॉक्टर ने बताया कि उसे हार्ट अटैक आ गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई है।

यह खबर भी पढ़ें:-


Death of a young man who came to donate blood, chest pain subsided after donating blood and ended

A young man has died suddenly in SMS Hospital of Jaipur, the capital of Rajasthan. That young man had come just to donate blood. After donating blood, he suddenly felt pain in his chest and immediately took him to the emergency room for treatment, where the young man died after some time.

death due to heart attack
According to the information, a young man had reached SMS Hospital to donate blood. After donating blood, he suddenly started having chest pain, after which he was admitted to the emergency. Where he died suddenly within some time. The doctor told that he had a heart attack. Due to which he died.