आज सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे नरेंद्र मोदी, दिल्ली जाएंगे सभी सीएम-डिप्टी CM

आज सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे नरेंद्र मोदी, दिल्ली जाएंगे सभी सीएम-डिप्टी CM

आज सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे नरेंद्र मोदी, दिल्ली जाएंगे सभी सीएम-डिप्टी CM

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने आज संसदीय दल की बैठक (Parliamentary Party Meeting) बुलाई है, जिसमें शामिल होने के लिए सभी 240 नवनिर्वाचित सांसद दिल्ली पहुंच चुके हैं. इस बैठक के बाद नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) राष्ट्रपति भवन जाएंगे और प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को समर्थन पत्र सौंपकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इससे पहले NDA ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadaa) के आवास अपने घटक दलों की बैठक बुलाई थी, जहां पर सरकार के गठन का फॉर्मूला तैयार किया गया है.

9 जून को हो सकता है शपथग्रहण
सूत्रों की मानें तो मोदी संभवत: रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल, मॉरीशस और सेशेल्स के शीर्ष नेताओं के सप्ताहांत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने की संभावना है. ऐसी जानकारी है कि भारत ने पहले ही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और समारोह में शामिल होने के लिए चुने गए देशों के कुछ अन्य नेताओं को निमंत्रण भेज दिया है. राजग के पास 293 सांसद हैं, जो 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत के 272 के आंकड़े से अधिक है.

आज दिल्ली जाएंगे सीएम शर्मा
आज ही देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी के सभी मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. इस बैठक में राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma), डिप्टी सीएम दिया कुमारी (Diya Kumari) और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा (Prem Chand Bairwa) भी शामिल होंगे. लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के लिए भाजपा शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की आज दिल्ली बुलाया गया है. इस दौरान पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी और नेता भी मौजूद रहेंगे जो समीक्षा करेंगे.

Narendra Modi will stake claim to form government today, all CMs and Deputy CMs will go to Delhi

The National Democratic Alliance (NDA) has called a Parliamentary Party Meeting today, in which all 240 newly elected MPs have reached Delhi to attend. After this meeting, Narendra Modi will go to Rashtrapati Bhavan and will present a claim to form the government by submitting a letter of support to President Draupadi Murmu. Earlier, the NDA had called a meeting of its constituent parties at the residence of Bharatiya Janata Party (BJP) National President JP Nadda, where the formula for the formation of the government has been prepared.

Swearing-in can be done on June 9
If sources are to be believed, Modi may possibly take oath as Prime Minister for the third time on Sunday. Top leaders of Bangladesh, Sri Lanka, Maldives, Bhutan, Nepal, Mauritius and Seychelles are likely to attend the swearing-in ceremony of Prime Minister Narendra Modi over the weekend. It is reported that India has already sent invitations to Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina, Sri Lankan President Ranil Wickremesinghe and some other leaders of selected countries to attend the ceremony. The NDA has 293 MPs, which is more than the majority figure of 272 in the 543-member Lok Sabha.

CM Sharma will go to Delhi today

Today, an important meeting of all the Chief Ministers and Deputy Chief Ministers of BJP is going to be held in the country's capital Delhi. Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma, Deputy CM Diya Kumari and Deputy CM Prem Chand Bairwa will also attend this meeting. All the Chief Ministers and Deputy Chief Ministers of BJP-ruled states have been called to Delhi today to review the Lok Sabha election results. During this time, many important officials and leaders of the party will also be present who will review.