चुनाव होते ही कई नेताओं को पार्टी से बाहर करेगी कांग्रेस, लिस्ट हो गई तैयार

 0
चुनाव होते ही कई नेताओं को पार्टी से बाहर करेगी कांग्रेस, लिस्ट हो गई तैयार

चुनाव होते ही कई नेताओं को पार्टी से बाहर करेगी कांग्रेस, लिस्ट हो गई तैयार

लोकसभा चुनाव का परिणाम आने में करीब 27 दिन का समय बचा हुआ है। इस बार राजस्थान में कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी को कई लोकसभा सीटों पर टक्कर देती हुई दिखाई दे रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के साथ कांग्रेस पार्टी में बड़ा बदलाव होने जा रहा है।

इन पदाधिकारियों को बाहर करेगी कांग्रेस
चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस पार्टी, पार्टी में निष्क्रिय चल रहे पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी और उनकी जगह नए लोगों को पार्टी में शामिल करेगी। पार्टी से बाहर होने वाले लोगों में उपाध्यक्ष, महासचिव ,जिला और ब्लॉक लेवल तक के पदाधिकारी शामिल है। प्रदेश के पार्टी मुखिया गोविंद सिंह डोटासरा ने इस मामले को लेकर सभी लोगों से उनका स्पष्टीकरण मांगा है।

कांग्रेस पदाधिकारी निष्क्रिय
करीब 15 से 20 महासचिव, तीन उपाध्यक्ष और 50 से 60 प्रदेश सचिव सहित 300 मंडल अध्यक्ष ऐसे हैं जो निष्क्रिय है। वही आपको बता दे कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश उपाध्यक्ष और महासचिव पद पर बैठे  पदाधिकारियों को अलग-अलग इलाकों की जिम्मेदारी दी थी। लेकिन करीब 400 से ज्यादा  पदाधिकारी उन इलाकों में गए ही नहीं।


इन्हें किया था पार्टी से बाहर
जिसके चलते अब कांग्रेस पार्टी में ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर निकलना के बारे में तय किया है। आपको बता दे कि  अभी बीते दिनों की पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य बालेंद्र शेखावत पूर्व विधायक अमीन खान और पूर्व विधायक तेजपाल मिर्धा को पार्टी से निष्कासित किया था। अब देखना होगा कि परिणाम आने के बाद ऐसी कौन से नाम है जिनका कांग्रेस पार्टी से नाता नहीं रहेगा।

यह खबर भी पढ़ें:-

Congress will expel many leaders from the party as soon as the elections are held, the list is ready

About 27 days are left for the results of Lok Sabha elections to come. This time in Rajasthan, Congress Party is seen giving competition to Bharatiya Janata Party on many Lok Sabha seats. But do you know that with the results of Lok Sabha elections, there is going to be a big change in the Congress Party.

Congress will oust these officials
After the election results are declared, the Congress party will oust the inactive office bearers and will include new people in their place. Those left out of the party include Vice President, General Secretary, District and Block level officials. State party chief Govind Singh Dotasara has sought clarification from everyone regarding this matter.

Congress officials inactive
There are about 15 to 20 general secretaries, three vice presidents and 50 to 60 state secretaries including 300 divisional presidents who are inactive. Let us tell you that before the Lok Sabha elections, the Congress Party had given the responsibility of different areas to the officials holding the post of State Vice President and General Secretary. But more than 400 officials did not go to those areas.


He was thrown out of the party
Due to which now the Congress Party has decided to expel such people from the party. Let us tell you that recently the party had expelled State Congress Committee member Balendra Shekhawat, former MLA Amin Khan and former MLA Tejpal Mirdha from the party. Now it has to be seen that after the results are out, which are the names which will no longer be associated with the Congress Party.