ACB की बड़ी कार्रवाई, EPFO के प्रवर्तन अधिकारी को 1.5 लाख रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
ACB की बड़ी कार्रवाई, EPFO के प्रवर्तन अधिकारी को 1.5 लाख रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) बड़ी कार्रवाई की है. ACB की टीम ने जयपुर में सरकारी कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. दरअसल, एसीबी की एक टीम ने जयपुर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के एक प्रवर्तन अधिकारी (Enforcement Authority) को गिरफ्तार किया है. प्रवर्तन अधिकारी को 1.50 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते पकड़ा गया है. इस बात की जानकारी ACB की ओर से दिया गया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की ओर से बताया गया है कि गिरफ्तार अधिकारी के घर से 9 लाख रुपये से अधिक की बरामदगी हुई है. एसीबी ने घर पर छापेमारी कर रकम बरामद की है. इसके अनुसार ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय में प्रवर्तन अधिकारी दीपक बड़जात्या को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया है.
शिकायत पर हुई कार्रवाई
ब्यूरो ने बताया कि इस बारे में परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उनकी कंपनी की पांच साल की निरीक्षण रिपोर्ट तैयार करने की एवज में प्रति वर्ष 50 हजार रुपये के हिसाब से कुल दो लाख 50 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है. इस शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने इसकी जांच में लग गई. जब इस शिकायत का सत्यापन हुआ तो मंगलवार (26 मार्च) को इस मामले में कार्रवाई शुरू की गई.
टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
एसीबी की कार्रावाई के दौरान आरोपी प्रवर्तन अधिकारी दीपक बड़जात्या को परिवादी से 1.50 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. वहीं आगे की कार्रवाई में आरोपी के मानसरोवर स्थित निवास पर छापेमारी की गई. जहां तलाशी के दौरान नौ लाख रुपये से अधिक बरामद किए गये हैं. बताया जा रहा है कि कार्रवाई अभी जारी है. वहीं आरोपी से पूछताछ भी की जा रही है.
Big action by ACB, EPFO enforcement officer arrested for taking bribe of Rs 1.5 lakh
Anti Corruption Bureau (ACB) has taken major action in Rajasthan. ACB team has caught a government employee red handed taking bribe in Jaipur. Actually, a team of ACB has arrested an enforcement officer of Employees Provident Fund Organization (EPFO) in Jaipur. The enforcement officer has been caught taking alleged bribe of Rs 1.50 lakh. This information has been given by ACB.
Anti-Corruption Bureau (ACB) has informed that more than Rs 9 lakh has been recovered from the house of the arrested officer. ACB has raided the house and recovered the money. According to this, Deepak Barjatya, enforcement officer in the regional office of EPFO, has been arrested in the bribery case.
action taken on complaint
The Bureau said that a complaint had been given by the complainant that he was being harassed by demanding a total bribe amount of Rs 2 lakh 50 thousand at the rate of Rs 50 thousand per year for preparing the inspection report of his company for five years. Is. After receiving this complaint, the ACB team started investigating it. When this complaint was verified, action was initiated in this matter on Tuesday (26 March).
The team arrested red handed
During the ACB action, accused enforcement officer Deepak Barjatya was arrested red handed while taking a bribe amount of Rs 1.50 thousand from the complainant. In further action, a raid was conducted at the residence of the accused in Mansarovar. Where more than nine lakh rupees have been recovered during the search. It is being told that the action is still going on. The accused is also being interrogated.