तस्कर की बिल्डिंग पर चला बुलडोजर, करोड़ों की जमीन पर किया था अवैध कब्जा

तस्कर की बिल्डिंग पर चला बुलडोजर, करोड़ों की जमीन पर किया था अवैध कब्जा

तस्कर की बिल्डिंग पर चला बुलडोजर, करोड़ों की जमीन पर किया था अवैध कब्जा

राजस्थान के गंगानगर जिले में पुलिस ने एक बड़े स्मगलर की लाखों रुपए की जमीन को तहस-नहस कर दिया है। आज सुबह ही जमीन पर बुलडोजर सहित पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची। एसपी के इशारा करते ही बुलडोजर चला और कुछ ही देर में सब कुछ ढेर हो गया। यह पूरा मामला राजस्थान के श्रीगंगानगर स्थित जवाहर नगर थाना क्षेत्र का है।

तस्कर आकाश के आशियाने पर चला बुलडोजर
पुलिस ने बताया कि तस्कर आकाश उर्फ बिल्ला ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करके उसे कमर्शियल यूज में लिया था। वह हीरोइन की तस्करी का काम करता है और कई बार पुलिस उसे गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन हर बार वह जमानत पर रिहा होकर फिर से यही काम करता है। वह काफी समय से फरार चल रहा है। इस बीच पुलिस की नजर उसकी संपत्तियों पर पड़ी जो उसने अवैध तरीके से सरकारी भूमि पर कब्जा करके बना रखी थी।

अतिक्रमण से मुक्त कराई 1 करोड़ की जमीन
एसपी गौरव कुमार यादव ने कहा पुलिस मुख्यालय जयपुर से इस बारे में बातचीत की और वहां से दिशा निर्देश मिलने के बाद करीब 1 करोड रुपए की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। तस्कर आकाश उर्फ बिल्ला के द्वारा बनाए गए मकान दुकान सबको तोड़ दिया गया है। आकाश ने मीरा चौक से मौसम विभाग मुख्य रोड पर एवं गुरु हरिकिशन नगर कॉलोनी की दीवार पर कब्जा किया था और वहां पर बिल्डिंग खड़ी कर दी थी। लेकिन अब सब कुछ तहस-नहस कर दिया गया है।

भू माफिया और अपराधियों के घर चल रहे बुलडोजर
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में भजनलाल सरकार आने के बाद बड़े स्तर पर अपराधी भूमिया और बड़े अपराध करने वाले बदमाशों के निर्माण पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। इसी सप्ताह झुंझुनू जिले में शराब के ठेकेदार के मकान दुकान इसलिए तोड़ दिए गए थे। क्योंकि उसने एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। पुलिस प्रशासन ने उसके निर्माण पर बुलडोजर चला दिया उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

Bulldozer ran on smuggler's building, illegally encroached upon land worth crores

In Ganganagar district of Rajasthan, the police has destroyed the land worth lakhs of rupees of a big smuggler. This morning itself, the police administration team reached the ground with a bulldozer. As soon as the SP signaled, the bulldozer started and within a short time everything was destroyed. This entire matter is of Jawahar Nagar police station area located in Sriganganagar, Rajasthan.

Bulldozer runs on smuggler Akash's house
Police said that smuggler Akash alias Billa had encroached on government land and used it for commercial use. He deals in heroin smuggling and has been arrested by the police several times. But every time he is released on bail, he does the same thing again. He has been absconding for a long time. Meanwhile, the police kept an eye on his properties which he had built by illegally occupying government land.

Land worth Rs 1 crore freed from encroachment
SP Gaurav Kumar Yadav said that he discussed this matter with the Police Headquarters, Jaipur and after getting guidelines from there, land worth about Rs 1 crore has been freed from encroachment. The houses and shops built by smuggler Akash alias Billa have all been demolished. Akash had captured the Meteorological Department main road from Meera Chowk and the wall of Guru Harikishan Nagar Colony and had erected a building there. But now everything has been destroyed.

Bulldozers running on houses of land mafia and criminals
It is noteworthy that after the coming of Bhajan Lal government in Rajasthan, bulldozers are being run on a large scale on the construction sites of criminals and criminals who commit big crimes. This week, the house and shop of a liquor contractor were demolished in Jhunjhunu district. Because he had brutally murdered a young man. The police administration bulldozed his construction and he was already arrested.