बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नहीं लगेगा दरबार, 29 मई से शुरु होनी थी हनुमंत कथा

बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नहीं लगेगा दरबार, 29 मई से शुरु होनी थी हनुमंत कथा

बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नहीं लगेगा दरबार, 29 मई से शुरु होनी थी हनुमंत कथा

भीषण गर्मी और लू के कारण बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा और दिव्य दरबार का आयोजन फिलहाल कुछ दिनों के लिए कैंसिल कर दिया है। ताकि इस भीषण गर्मी से लोगों को बचाया जा सके। चूंकि बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में दूर दूर से भक्त आते हैं। ऐसे में उन्हें गर्मी के कारण किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसलिये ये बड़ा फैसला समिति द्वारा लिया गया है।

29 मई से शुरु होने वाला थी कथा
राजस्थान के जयपुर में लालचंदपुरा निवारू रोड पर 29 मई से 1 जून तक आयोजित होने वाली बागेश्वरधाम सरकार का चार दिवसीय कार्यक्रम हनुमान ग्राम सेवा समिति द्वारा स्थगित कर दिया गया है। यह कार्यक्रम अब कुछ दिन बाद होगा जिसकी घोषणा समिति द्वारा जल्द ही की जाएगी।

भीषण गर्मी और लू के चलते लिया फैसला
मुख्य आयोजक सीताराम यादव ने बताया कि इस समय जयपुर सहित पूरा प्रदेश प्रचंड लू एवं भीषण गर्मी की चपेट में है। ऐसे में प्रशासन एवं सरकार द्वारा भी लोगों को बिना काम घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी जा रही है। इसी कारण इस विशाल आयोजन को कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है। यादव ने कहा कि कार्यक्रम की अगली तिथि की घोषणा शीघ्र ही कर दी जाएगी।

श्रद्धालुओं के हित में नहीं फिलहाल ये आयोजन
संयोजक राजेन्द्र खंडेलवाल ने बताया कि प्रदेश की धर्म परायण जनता पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दर्शन करने के लिए अति उत्सुक है। लेकिन भयंकर गर्मी और लू के दौर में ऐसा विशाल आयोजन करना श्रद्धालुओं के हित में उचित नहीं है।


जल्द ही घोषित होगी नई तारीख
उल्लेखनीय है कि जयपुर के निवारू रोड स्थित लालचांदपुरा में बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम 29 मई से 1 जून तक होना था। इस चार दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत कलश यात्रा, हनुमंत कथा, दिव्य दरबार और 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ होना था। लेकिन भीषण गर्मी के कारण यह कार्यक्रम अब कुछ दिन बाद आयोजित किया जाएगा।

Bageshwar Dham chief Pandit Dhirendra Shastri's court will not be held, Hanumant Katha was to start from May 29

Due to the scorching heat and heat wave, the organization of Hanumant Katha and Divya Darbar of Bageshwar Dham chief Pandit Dhirendra Shastri has been canceled for a few days. So that people can be saved from this scorching heat. Since the story of Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Shastri, devotees come from far and wide. In such a situation, they do not face any problem due to heat, hence this big decision has been taken by the committee.

The story was going to start from 29th May
The four-day program of Bageshwardham government, to be organized from May 29 to June 1 at Lalchandpura Niwaru Road in Jaipur, Rajasthan, has been postponed by Hanuman Gram Seva Samiti. This program will now take place after a few days and will be announced by the committee soon.

Decision taken due to extreme heat and heat wave
Chief organizer Sitaram Yadav said that at present the entire state including Jaipur is in the grip of extreme heat and scorching heat. In such a situation, the administration and the government are also instructing people not to leave their homes without work. For this reason this huge event has been postponed for some time. Yadav said that the next date of the program will be announced soon.

Currently this event is not in the interest of the devotees
Convener Rajendra Khandelwal said that the religious people of the state are very eager to have the darshan of Pandit Dhirendra Krishna Shastri. But organizing such a huge event during the period of extreme heat and heat wave is not appropriate in the interest of the devotees.


New date will be announced soon
It is noteworthy that the program of Peethadhishwar Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwardham was to be held from May 29 to June 1 at Lalchandpura, Niwaru Road, Jaipur. Under this four-day program, Kalash Yatra, Hanumant Katha, Divya Darbar and 108 Kundiya Shri Ram Mahayagya were to be held. But due to the scorching heat, this program will now be organized after a few days.