कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ऐसी गलती, मोबाइल के चक्कर में आधे परिवार की मौत

कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ऐसी गलती, मोबाइल के चक्कर में आधे परिवार की मौत

कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ऐसी गलती, मोबाइल के चक्कर में आधे परिवार की मौत

खबर राजस्थान के बारां जिले से है। जहां एक बड़ी घटना हुई है। मोबाइल चार्ज पर लगाने के दौरान अचानक हाई वोल्टेज करंट आने के कारण परिवार के तीन सदस्य चिपक गए।‌ जिनमें से दो की मौत हो चुकी है। तीसरी बहुत पूरी हालत में अस्पताल में भर्ती है। घटना के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है।‌

भाभी देवर को बचाने के चक्कर में चिपक गई
कस्बा थाना पुलिस ने बताया कि सानवाड़ा रोड पर रहने वाले धर्मेंद्र उसकी भाभी और उसके भाई के साथ यह घटना हुई है। धर्मेंद्र सवेरे अपना मोबाइल फोन चार्ज पर लगा रहा था। इस दौरान उसका भाई कपिल कमरे में मौजूद था। मोबाइल फोन चार्ज पर लगाते समय अचानक धर्मेंद्र को जोर का झटका लगा । कपिल कुछ समझ नहीं सका उसने जैसे ही अपने भाई को संभाला वह भी करंट की चपेट में आ गया। पास वाले कमरे में काम कर रही धर्मेंद्र की भाभी चांदनी भी देवर को बचाने के चक्कर में चिपक गई ।

कुछ दिन पहले पति की हुई है मौत
तीनों काफी देर तक इसी हालत में पड़े रहे। जब करंट खत्म हुआ तब जाकर तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया । लेकिन तब तक कपिल और धर्मेंद्र की मौत हो चुकी थी।‌ चांदनी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।‌ उल्लेखनीय है कि परिवार अभी एक सदमें से उबरा भी नहीं था और एक महीने के भीतर ही परिवार को दोहरा आघात लगा है। पिछले महीने ही चांदनी के पति की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उसके बाद से परिवार खुद को संभालने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अब एक साथ दो भाइयों की भी जान चली गई।

Are you also making such a mistake, half the family died because of mobile

The news is from Baran district of Rajasthan. Where a big incident has happened. While putting the mobile on charge, three members of the family got stuck due to sudden high voltage current. Out of which two have died. The third is admitted in the hospital in a very bad condition. There is chaos in the house since the incident.

Sister-in-law got stuck while trying to save brother-in-law

The town police station said that this incident happened with Dharmendra living on Sanwada Road, his sister-in-law and his brother. Dharmendra was putting his mobile phone on charge in the morning. During this time his brother Kapil was present in the room. While putting the mobile phone on charge, Dharmendra suddenly got a strong shock. Kapil could not understand anything, as soon as he held his brother, he also got caught in the grip of current. Dharmendra's sister-in-law Chandni, who was working in the adjacent room, also got stuck while trying to save brother-in-law.

Husband died a few days ago
All three remained in this condition for a long time. When the current stopped, all three were admitted to the hospital. But by then Kapil and Dharmendra had died. Chandni is admitted to the hospital in a critical condition. It is worth mentioning that the family had not yet recovered from one shock and within a month the family has suffered a double shock. Last month only Chandni's husband died in a road accident. Since then the family was trying to handle itself, but now two brothers have also lost their lives together.