दिल्ली से लौटते ही राजस्थान CM ने बुलाई बड़ी बैठक, दिया कुमारी समेत ये अधिकारी शामिल
दिल्ली से लौटते ही राजस्थान CM ने बुलाई बड़ी बैठक, दिया कुमारी समेत ये अधिकारी शामिल
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) दिल्ली से लौटने के बाद से ही एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. आज वे बजट को लेकर दो बड़ी बैठकें करने वाले हैं. पहली बैठक 11 बजे सीएमओ में शुरू हो चुकी है, जिसमें स्वास्थ्य चिकित्सा क्षेत्र के विकास संबंधी परामर्श मांगे जाएंगे. इस बैठक में डिप्टी सीएम दिया कुमारी के अलावा चीफ सेक्रेटरी सुधांश पंत और चिकित्सा विभागके वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए हैं.
दिल्ली में हुई आगामी बजट पर चर्चा
इस बैठक के पूर्ण होने के बाद दोपहर करीब 3 बजे सीएमओ में सीएम की दूसरी बैठक शुरू होगी. इस बैठक में आदिवासी क्षेत्र के विकास को लेकर परामर्श होगा. इस बैठक में भी कई वरिष्ठ अधिकारियों के शामिल होने की संभावनाएं हैं. कहा जा रहा है कि दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात के दौरान राजस्थान के आगामी बजट और विभिन्न विकास परियोजनाओं को लेकर भी सीएम ने चर्चा की है. ऐसे में सीएम की जयपुर आते ही बजट से संबंधित इन दो बैठकों को काफी अहम माना जा रहा है.
3 जुलाई से शुरू हो रहा बजट सत्र
दरअसल, राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 3 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इस दौरान 10 जुलाई को राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी प्रदेश की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी. यह राजस्थान की 16वीं विधनसभा का दूसरा सत्र होगा, जिसके लिए राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपनी स्वीकृति दे दी है. विधानसभा का यह सत्र पूरी तरह से पेपर लेस होने वाला है. इसी कड़ी में सत्र के सभी सदस्यों को उनकी सीट पर एक-एक टैबलेट मिलेगा. साथ ही राजस्थान के सभी विधायकों को डिजिटलाइजेशन के लिए जरूरी ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
Rajasthan CM called a big meeting as soon as he returned from Delhi, these officials including Diya Kumari attended
Rajasthan Chief Minister Bhajan Lal Sharma is seen in active mode since his return from Delhi. Today he is going to hold two big meetings regarding the budget. The first meeting has started at 11 am in CMO, in which consultations will be sought regarding the development of health medical sector. Apart from Deputy CM Diya Kumari, Chief Secretary Sudhansh Pant and senior officials of the medical department have attended this meeting.
Discussion on the upcoming budget held in Delhi
After the completion of this meeting, the second meeting of the CM will start in CMO at around 3 pm. In this meeting, there will be consultation regarding the development of tribal area. Many senior officials are also likely to attend this meeting. It is being said that during the meeting with the central leadership in Delhi, the CM has also discussed the upcoming budget of Rajasthan and various development projects. In such a situation, these two meetings related to the budget are being considered very important as soon as the CM comes to Jaipur.
Budget session starting from July 3
Actually, the budget session of the Rajasthan Legislative Assembly is going to start from July 3. During this, on July 10, Rajasthan Finance Minister Diya Kumari will present the first full budget of the Bhajanlal government of the state. This will be the second session of the 16th Legislative Assembly of Rajasthan, for which Governor Kalraj Mishra has given his approval. This session of the Assembly is going to be completely paperless. In this episode, all the members of the session will get a tablet each at their seat. Along with this, all the MLAs of Rajasthan will also be given the necessary training for digitalization.