आचार सहिंता लगने से ठीक पहले राजस्थान सरकार की बड़ी घोषणा, सरपंच से अफसर तक खुश

आचार सहिंता लगने से ठीक पहले राजस्थान सरकार की बड़ी घोषणा, सरपंच से अफसर तक खुश

आचार सहिंता लगने से ठीक पहले राजस्थान सरकार की बड़ी घोषणा, सरपंच से अफसर तक खुश

निवार्चन आयोग आज दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लोकसभा चुनाव 2024 तरीखों का ऐलान करने वाला है। इलेक्शन के शेड्यूल जारी होते ही आज से ही आचार सहिंता भी लागू हो जाएगी। यानि सरकार फिर कोई घोषणा नहीं कर सकती है। लेकिन राजस्थान की भाजपा सरकार ने आचार सहिंता लगने से ठीक पहले बड़ी घोषणा कर दी है। सरकार ने सरपंच, प्रधान और जिला प्रमुख की सैलेरी बढ़ा दी है और इसे एक अप्रेल से ही प्रभावी भी कर दिया है।

जानिए किसे होगा कितना फायदा
दरअसल आज राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग ने सैलेरी बढ़ोतरी का आदेश जारी किया है। इसके अनुसार जन प्रतिनिधियों के मानदेय में दस फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। सरकार ने हाल ही में बजट घोषणा में मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी , इसे अब बढा दिया गया है। शासन सचिव एवं आयुक्त आईएएस रवि जैन ने कहा कि अब जिला प्रमुख का मानदेय बढ़ाकर 15800 कर दिया गया है। प्रधान की सैलेरी बढ़ाकर 9660 कर दी गई है और सरपंच को अब हर महीने सरकार 6072 रूपए अदा करेगी।

सीएम भजनलाल ने कहा-यह होली का तोहफा...
उधर सीएम भजन लाल ने सोशल मीडिया पर इस मामले में प्रतिक्रिया दी है। उन्होनें एक्स पर लिखा है कि सरकार ने यह तो होली का उपहार दिया है। ग्रामीण राजस्थान का विकास करने वाले प्रधान, सरपंच, जिला प्रमुख का मानदेय सरकार ने होली से पहले बढ़ा दिया है।

Rajasthan government's big announcement just before implementation of code of conduct, everyone from sarpanch to officer happy

The Election Commission is going to announce the methods of Lok Sabha elections 2024 in a press conference this afternoon. As soon as the election schedule is released, the code of conduct will also come into effect from today itself. That means the government cannot make any announcement again. But the BJP government of Rajasthan has made a big announcement just before the implementation of the code of conduct. The government has increased the salary of Sarpanch, Pradhan and District Head and has made it effective from April 1.

Know who will benefit and how much
Actually, today the Autonomous Government Department of Rajasthan Government has issued an order for salary increase. According to this, the honorarium of public representatives has been increased by up to ten percent. The government had recently announced increase in honorarium in the budget announcement, it has now been increased. Government Secretary and Commissioner IAS Ravi Jain said that now the honorarium of the District Head has been increased to Rs 15800. Pradhan's salary has been increased to Rs 9660 and the government will now pay Rs 6072 to the Sarpanch every month.

CM Bhajanlal said- This is the gift of Holi...
On the other hand, CM Bhajan Lal has reacted to this matter on social media. He has written on X that the government has given this as a Holi gift. The government has increased the honorarium of heads, sarpanches and district heads who develop rural Rajasthan before Holi.