राजस्‍थान में वोटिंग के बाद एक्‍शन मोड पर कांग्रेस, दो नेता सस्‍पेंड

राजस्‍थान में वोटिंग के बाद एक्‍शन मोड पर कांग्रेस, दो नेता सस्‍पेंड

राजस्‍थान में वोटिंग के बाद एक्‍शन मोड पर कांग्रेस, दो नेता सस्‍पेंड

राजस्‍थान में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग खत्‍म होने के साथ ही कांग्रेस एक्‍शन मोड पर आ गई है। पार्टी ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गति‍विधियों के आरोप में दो नेताओं को सस्‍पेंड कर दिया है। आपके बता दें कि पार्टी ने अपने पूर्व विधायक अमीन खान और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सेक्रेटरी बालेन्दु सिंह शेखावत को 6 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड किया है।

आपको बता दें कि प्रदेश में दूसरे चरण की जोधपुर, कोटा, डूंगरपुर-बांसवाड़ा, जैसलमेर-बाड़मेर जैसी लोकसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों को लेकर कार्यकर्ताओं और नेताओं के असहयोग और भितरघात की शिकायतें प्रदेश कांग्रेस तक पहुंची थी। इसके बाद ये कार्यवाही की गई है।

जैसलमेर-बाड़मेर पर रालोपा से कांग्रेस में आकर चुनाव मैदान में उतरे उम्मेदाराम बेनीवाल को लेकर पूर्व विधायक अमीन खां ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।

यह खबर भी पढ़ें:-


Congress on action mode after voting in Rajasthan, two leaders suspended

With the end of voting for the second phase of Lok Sabha elections 2024 in Rajasthan, Congress has come into action mode. The party has suspended two leaders on charges of indiscipline and anti-party activities. Let us tell you that the party has suspended its former MLA Amin Khan and former State Congress Committee Secretary Balendu Singh Shekhawat from the party for 6 years.

Let us tell you that in the second phase of the state, complaints of non-cooperation and infighting among workers and leaders regarding party candidates in Lok Sabha seats like Jodhpur, Kota, Dungarpur-Banswara, Jaisalmer-Barmer had reached the state Congress. After this this action has been taken.

Former MLA Amin Khan had openly expressed his displeasure regarding Umedaram Beniwal, who had joined Congress from RLPA in Jaisalmer-Barmer.