बीकानेर:अश्लील वीडियो बनाकर युवक को किया ब्लैकमेल, दो महिलाएं सहित पांच लोग नामजद

बीकानेर:अश्लील वीडियो बनाकर युवक को किया ब्लैकमेल, दो महिलाएं सहित पांच लोग नामजद

बीकानेर:अश्लील वीडियो बनाकर युवक को किया ब्लैकमेल, दो महिलाएं सहित पांच लोग नामजद

बीकानेर। एक युवक का जबरन अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए की मांग करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में दो युवतियों सहित पांच जनों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। मामला खाजूवाला थाना क्षेत्र का है। पुलिस पूरे गिरोह की पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार युवक ने खाजूवाला पुलिस को दी लिखित रिपोर्ट में बताया है कि खाजूवाला में शनि मंदिर के पास रहने वाली युवतीउसकी परिचित हैं।


22 अप्रैल को वह उसके घर गया, तो वहां एक अन्य लड़की पहले से मौजूद थी। युवती ने धक्का देकर उसे लड़की के साथ कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान वहां अन्य युवक आया लड़की के साथ जबरन फोटो खींची और वीडियो बना लिया। मना किया तो तीनों ने मारपीट की और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 4 लाख रुपए मांगे।

 आरोप है कि दो अन्य भी वहां आ गए और डराया धमकाया। पीडि़त का आरोप है की स्टांप पेपर पर जबरन 3.50 लाख रुपए का कर्ज बताकर उसका ट्रैक्टर गिरवी रख लिया और डरा धमकाकर 60 हज़ार रुपए ले लिए। घटना के बाद आरोपियों ने बार फोन किया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी और 4 लाख़ नगदी देने की मांग की। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह खबर भी पढ़ें:-


Bikaner: Youth blackmailed by making obscene video, five people including two women named

Bikaner. A case has come to light of a young man forcibly making an obscene video and demanding lakhs of rupees by threatening to make it viral. A case has been registered against five people including two girls in this regard. The matter is of Khajuwala police station area. The police is investigating the entire gang. According to the information, in the written report given by the youth to Khajuwala police, he has told that the girl living near Shani temple in Khajuwala is his acquaintance.


When he went to her house on April 22, another girl was already present there. The girl pushed him and locked him in the room with the girl. During this time, another young man came there and forcibly took a photo of the girl and made a video. When he refused, all three beat him up and demanded Rs 4 lakh, threatening to make the video viral.

It is alleged that two others also came there and threatened them. The victim alleges that his tractor was forcibly mortgaged on stamp paper by claiming a loan of Rs 3.50 lakh and he took Rs 60 thousand by threatening him. After the incident, the accused called the bar and threatened to make the video viral and demanded Rs 4 lakh in cash. Police said that a case has been registered against the accused. The search for the accused is on.