राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा: कार ने 11 लोगों को कुचला,तीन की मौत, 8 घायल

 0
राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा: कार ने 11 लोगों को कुचला,तीन की मौत, 8 घायल
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा: कार ने 11 लोगों को कुचला,तीन की मौत, 8 घायल

दौसा जिले के महवा कस्बे में बेकाबू कार ने सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को कुचल दिया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 2 घायलों का महवा के सरकारी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से जख्मी 6 लोगों को जयपुर रेफर किया गया है। हादसा गुरुवार की रात करीब सवा ग्यारह बजे हुआ है। सभी मृतक व घायल खानाबदोश परिवार के लोग थे, जो टीकाराम पालीवाल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास सड़क किनारे झुग्गी में रहते थे। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।

हेड कॉन्स्टेबल बृजकिशोर ने बताया- रात करीब 11.20 बजे घटना की सूचना पुलिस को मिली थी। फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि तेज रफ्तार हुंडई औरा कार (RJ29-TA-3246) के ड्राइवर ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया है। हादसे में घायलों को राजकीय जिला चिकित्सालय महवा ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने राजू (50) पुत्र पपैया, परी (6) पुत्री दिलीप और अठौड़ी (60) पत्नी पपैया निवासी महवा (दौसा) को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल जग्गा (40) पुत्र पपैया, शनि (13) पुत्र दीपक, शेरू उर्फ मोनू (11) पुत्र प्रहलाद, काजल (30) पत्नी दीपक निवासी महवा (दौसा), दिलीप (26) पुत्र डब्बा, सीमा (25) पत्नी दिलीप निवासी लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) को जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल रेफर किया गया है। उगन्ता देवी (40) पत्नी पन्ना और प्रिया (7) पुत्री सतीश निवासी महवा (दौसा ) का महवा के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हादसे के बाद फरार हो गया ड्राइवर
हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि हादसे के बाद ड्राइवर कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है। क्रेन की मदद से गाड़ी को थाने लाया गया। पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है। घटना की सूचना पर गुरुवार की देर रात महवा विधायक राजेंद्र मीणा हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से घायलाें का हालचाल जाना। थाना इंचार्ज जितेंद्र सोलंकी को कार ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा।

यह खबर भी पढ़ें:-


Major road accident in Rajasthan: Car crushed 11 people, three died, 8 injured

An uncontrolled car crushed 11 people sleeping on the roadside in Mahwa town of Dausa district. Three people died in this, while 8 people were seriously injured. 2 injured people are undergoing treatment in the government hospital in Mahwa, while 6 seriously injured people have been referred to Jaipur. The accident happened on Thursday night at around 11.15 pm. All the deceased and injured belonged to nomadic families who lived in a roadside slum near Tikaram Paliwal Government Senior Secondary School. The police have seized the car.

Head constable Brij Kishore said – Police received information about the incident at around 11.20 pm. Police immediately reached the spot. Investigation revealed that the driver of a speedy Hyundai Aura car (RJ29-TA-3246) had run over people sleeping on the roadside while driving at high speed and carelessly. The injured in the accident were taken to the Government District Hospital, Mahwa. Here the doctors declared Raju (50) son Papaiya, Pari (6) daughter Dilip and Athori (60) wife Papaiya resident of Mahwa (Dausa) dead. Seriously injured Jagga (40) son Papaiya, Shani (13) son Deepak, Sheru alias Monu (11) son Prahlad, Kajal (30) wife Deepak resident Mahwa (Dausa), Dilip (26) son Dabba, Seema (25) Wife Dilip, resident of Laxmangarh (Alwar), has been referred to Sawai Mansingh (SMS) Hospital, Jaipur. Uganta Devi (40) wife Panna and Priya (7) daughter Satish resident of Mahwa (Dausa) are undergoing treatment in the government hospital of Mahwa.

Driver absconded after the accident
The head constable said that after the accident, the driver fled leaving the car on the spot. Police have taken the damaged car into custody. The vehicle was brought to the police station with the help of a crane. Police is searching for the accused driver. On receiving information about the incident, Mahwa MLA Rajendra Meena reached the hospital late on Thursday night. He inquired about the condition of the injured from the doctors. Police incharge Jitendra Solanki was asked to take strict action against the car driver.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT